कस्बे में नियमित लगने वाले जाम की समस्या से निपटने के लिए कस्बे से अतिक्रमण हटाने के लिए आपसी सहमति से बनाई जाएगी रुपरेखा
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) बाजारों में जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस व नगरपालिका प्रशासन ने संयुक्त व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों की बैठक खैरथल थाना परिसर में डीएसपी अतुल अग्रे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। डीएसपी अतुल अग्रे ने व्यापारियों को अवगत कराया कि कस्बे में नियमित लगने वाले जाम की समस्या से निपटने के लिए आपसी समन्वय व सहयोग की नितांत आवश्यकता है। इस पर महासंघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा ने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि नगरपालिका प्रशासन के साथ पहले बाजारों का सर्वे कराकर दुकानों के आगे कितनी जगह छोड़ते हुए सभी व्यस्त बाजारों में पीली पट्टी लगाकर चिन्हित कर दी जाएगी।
रोघा ने कहा कि बिजली घर चौराहे से हेमू कालाणी चौक होते हुए रेलवे फाटक से अग्रसेन चौक तक जाम की समस्या रहती है। वहां नगरपालिका के सहयोग से दुकानों के सामने पट्टी लगा दी जाएगी। बैठक में बाजारों सहित सभी प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने पर चर्चा हुई। जिसमें पालिका के सहायक अभियंता अनिल जाटव ने बताया कि नगरपालिका बोर्ड द्वारा कस्बे में कई पाइंटो पर वाई फाई कैमरे लगवाने का प्रस्ताव लिया हुआ है।
थानाधिकारी भगवान सहाय शर्मा ने बताया कि गुप्ता नर्सिंग होम के सामने अवैध टैक्सी स्टैंड को हटवा दिया गया है।उस खाली भूमि पर सड़कों पर खड़े होने वाली रेहड़ियों को लगवाया जाएगा। वहीं चूड़ी मार्केट के सामने खंडेलवाल धर्मशाला के सामने से खड़े होने वाले खोमचा वालों को हटाकर अस्थाई पार्किंग बनाने पर विचार चल रहा है। वहीं दूसरी ओर बड़े वाहनों को शहर के मध्य से रोकने के लिए सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक हनुमान चौक से बड़े वाहनों को डायवर्ट करने के लिए एक पुलिस जवान व एक पालिका कर्मचारी को नियुक्त करने का फैसला लिया गया।