शिशु वाटिका व आदर्श विद्या मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाई बसंत पंचमी
उदयपुरवाटी (झुंझुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उदयपुरवाटी कस्बे में स्थित शिशु वाटिका व आदर्श विद्या मंदिर में बसंत पंचमी पर्व पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष ताराचंद मित्तल, माध्यमिक बालिका के प्रधानाचार्य महिपाल सिंह एवं शिशु वाटिका के प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा की उपस्थिति में हवन किया गया ।इस अवसर पर पांच जोड़ों सहित अन्य ने हवन में आहुतियां दी। 11 भैया बहिनों का नवीन प्रवेश कर पंजीयन शुल्क जमा किया गया। उपस्थित अभिभावकों ने अपने भैया बहिनों के साथ हवन में आहुतियां देकर अपने नन्हे मुन्नों के लिए मां स कुशाग्र बुद्धि व अच्छे अक्षर ज्ञान के लिए मां सरस्वती से प्रार्थना की। इस मौके पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने बसंत पंचमी उत्सव की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला ,उन्होंने कहा कि शिशु वाटिका में संस्कार युक्त शिक्षा दी जाती है अतः सभी माता बहिनों व अभिभावकों से आग्रह करके इसी दिन अधिक से अधिक भैया बहिनों को पाटी पोथी पूजन में सम्मिलित होने के लिए आग्रह किया ।इस अवसर पर प्रधानाचार्य महिपाल सिंह ने बसंत पंचमी पर्व की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। शिशु वाटिका के प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा ने मां सरस्वती के जन्मदिवस को वसंत पर्व के उपलक्ष में मनाने बनाए जाने पर अपने विचार व्यक्त किए और सभी उपस्थित अभिभावकों से अपने नन्हे-मुन्ने भैया बहिनों के उज्जवल भविष्य हेतु संस्कार मय शिक्षा के लिए शिशु वाटिका में प्रवेश दिलवाकर इनकी कुशाग्र बुद्धि हेतु संस्कार मय शिक्षा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।इस अवसर पर दीदी कृष्णा शर्मा ,अन्नपूर्णा स्वामी, पूजा मीणा सहित दो दर्जन से अधिक अभिभावक वह भैया बहिनें उपस्थित थे। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।