व्यापार मंडलो एवं प्रशासन में बनी अस्थाई अतिक्रमण हटाने को लेकर सहमति
लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश जैन) उपखंड कार्यालय मे अस्थाई अतिक्रमण को लेकर आज बुधवार को सभा का आयोजन किया गया। उपखंड अधिकारी मोहकम सिंह सिंनसिनवार की अध्यक्षता में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी समय सिंह मीणा एवं नगर पालिका के अधीनस्थ कर्मचारी अधिकारीयों की उपस्थिति में अस्थाई अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बाजार के प्रमुख व्यवसायीअध्यक्षो की उपस्थिति में खंड सारी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक गाबा सुनील अटोलिया खाद बीज समिति के अध्यक्ष राज कपूर खंडेलवाल सब्जी मंडी अध्यक्ष मन्नू सिंह राजपूत एवं बबली साहू ठेली पटरी अध्यक्ष गंगा लहरी प्रजापत वस्त्र व्यापार समिति के अध्यक्ष कैलाश चंद्र बजाज एवं भगवान सहाय ठेकेदार सतीश बसवाल शिव सेवा समिति उपाध्यक्ष आदि सहित उपस्थित थे। ठेली पटरी यूनियन अध्यक्ष गंगा लहरी प्रजापत ने प्रशासन को सुझाव दिया कि अस्थाई अतिक्रमण वेंडर पॉलिसी के अंतर्गत हटाया जावे ताकि ठेली पटरी व्यवसायदुकानदारों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। प्रजापत ने प्रशासन को सुझाव दिया कि कस्बे के सौंदर्यीकरण एवं विकास के लिए बरसात में मालाखेड़ा मार्ग पर पानी भर जाता है । कुछ लोगों द्वारा स्थाई रूप से पानी निकासी मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया है। पानी निकासी मार्गों पर अतिक्रमण जब तक नहीं हटेगा यह समस्या कस्बे की बनी रहेगी। कस्बे का जल स्तर तभी बढ़ेगा तब नालो का गंदा पानी खाई में आकर गिरेगा। जिससे निवासियों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी। अस्थाई अतिक्रमण को लेकर ठेली पटरी वालों को स्थाई रूप से जगह वेंडिंग जॉन कमेटी द्वारा चिन्हित की जावे। पुराने बस स्टैंड खंडेलवाल धर्मशाला के सामने पुरानी सब्जी मंडी ठेली पटरी वालों द्वारा रास्ते में व्यवधान करने वालों से आज नगर पालिका प्रशासन व्यापार मंडल के अध्यक्षों सहित एस आई राहुल मीणा द्वारा समझाइए कर उनकी वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर पीछे हटाया गया है। ताकि आम राहगीर को निकलने में परेशानी नहीं हो।