मौसम का मिजाज बदला, किसान हुए परेशान, बाजारो मे सन्नाटा
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) उपखंड क्षेत्र में मौसम का मिजाज आज दोपहर को अचानक बदल गया है। हल्की बूंदाबांदी होने से किसानों के दिलों की धड़कने बढ़ी हुई हैं। तेज बारिश हुई तो कटी हुई सरसों एवं गेहूं का कटाई का कार्य थम जाएगा। बुधवार दोपहर तेज हवा एवं हल्की बूंदाबांदी से मौसम में बदलाव आ गया। दिन में भी बादल छाए रहे। जिनको देखकर तेज बारिश की आशंका जताई जा रही । जिससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। दरअसल अभी फसल की कटाई का कार्य चल रहा है। जो किसान अभी कटाई नहीं कर पा रहे है । उन्हें बारिश होने पर फसल उठाने में देर हो जाएगी, क्योंकि खेतों में कीचड़ हो जाने से एवं फसल के भीगने से कटाई का कार्य प्रभावित होगा ।मौसम बिगड़ने से बूंदाबांदी ने ठंड में इजाफा कर दिया है। कस्बे में शाम को भी जल्दी ही बाजार में सन्नाटा छा गया।
- कमलेश जैन