बालक कंकाल मामले के ग्यारहवें दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, 7 फरवरी को होगी महापंचायत

Feb 5, 2022 - 23:39
 0
बालक कंकाल मामले के ग्यारहवें दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, 7 फरवरी को होगी महापंचायत

बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) बानसूर के गांव महनपुर में 10 दिन पूर्व मिले बालक के कंकाल के मामले को लेकर बानसूर डीवाईएसपी मृत्युंजय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन तथा क्यूआरटी के जवानों के साथ गांव महनपुर पहुंचे और 14 वर्षीय बच्चे का एक डमी के रूप में तैयार करके उसका सीन रिक्रिएशन किया गया तथा दो व्यक्तियों को डमी को लेकर पहाड़ तक जाने के लिए कहा गया लेकिन दो व्यक्ति उस डमी को पकड़कर भी 50 मीटर भी नहीं जा पाए ऐसे में बानसूर डीवाईएसपी मृत्युंजय शर्मा का कहना है कि बच्चे को  पहाड़ी पर मार के ले जाना असंभव है कि पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है इसी दौरान बानसूर उपखंड अधिकारी राकेश मीणा भी पुलिस के जवानों के साथ पहाडी पर चढ़े और घटनास्थल की जानकारी ली लेकिन उपखंड अधिकारी का भी यही कहना है कि बच्चे को मार कर पहाड़ी पर ले जाना असंभव है इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के द्वारा की गई रिहर्सल से संतुष्ट नजर नहीं आए और ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे गौरतलब है कि 10 दिन पूर्व उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने मीडिया के सामने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि अगर 10 दिन में मामले का खुलासा नहीं होता है तो बानसूर थाने के सभी अधिकारी तथा कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया जाएगा लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद बानसूर थाना जस का तस ही है  अब देखना यह है के उद्योग मंत्री इस मामले को लेकर क्या कार्रवाई करती हैं बता दे 5 महीने पहले गांव से एक 14 वर्षीय बालक जिसका नाम गिर्राज था वह अपने घर से लापता हो गया था वही 4 माह बाद गांव की एक पहाड़ी के ऊपर बच्चे का कंकाल मिला था जिसको लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया था वहीं पुलिस प्रशासन को मामले का खुलासा करने के लिए 10 दिन का अल्टीमेटम दिया था लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है वही शक की बुनियाद पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है लेकिन अभी तक 10 दिन होने के पश्चात मामले का कोई खुलासा तथा नतीजा नहीं निकला है इसको लेकर ग्रामीणों ने बताएगी 7 फरवरी को गांव में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा तथा आगे की रणनीति बनाई जाएगी महापंचायत को लेकर बड़ी संख्या में लोगों के आने के लिए ग्रामीणों ने आग्रह किया है इस दौरान थानाधिकारी अवतार सिंह,सब इंस्पेक्टर शिम्बू दयाल मीणा, एएसआई जगदीश प्रसाद मीणा, हैड कांस्टेबल महेंद्र सिंह सरपंच प्रतिनिधि अमर सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे
उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने 10 दिन पहले गांव महनपुर में मिले कंकाल मिलने के मामले को लेकर मंत्री शकुंतला रावत ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था अगर बानसूर थाना पुलिस ने दस दिन में मामले का खुलासा नहीं किया तो पूरे थाने को सस्पेंड किया जाएगा लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद बानसूर थाना जस का तस बना हुआ है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है