बालक कंकाल मामले के ग्यारहवें दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, 7 फरवरी को होगी महापंचायत
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) बानसूर के गांव महनपुर में 10 दिन पूर्व मिले बालक के कंकाल के मामले को लेकर बानसूर डीवाईएसपी मृत्युंजय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन तथा क्यूआरटी के जवानों के साथ गांव महनपुर पहुंचे और 14 वर्षीय बच्चे का एक डमी के रूप में तैयार करके उसका सीन रिक्रिएशन किया गया तथा दो व्यक्तियों को डमी को लेकर पहाड़ तक जाने के लिए कहा गया लेकिन दो व्यक्ति उस डमी को पकड़कर भी 50 मीटर भी नहीं जा पाए ऐसे में बानसूर डीवाईएसपी मृत्युंजय शर्मा का कहना है कि बच्चे को पहाड़ी पर मार के ले जाना असंभव है कि पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है इसी दौरान बानसूर उपखंड अधिकारी राकेश मीणा भी पुलिस के जवानों के साथ पहाडी पर चढ़े और घटनास्थल की जानकारी ली लेकिन उपखंड अधिकारी का भी यही कहना है कि बच्चे को मार कर पहाड़ी पर ले जाना असंभव है इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के द्वारा की गई रिहर्सल से संतुष्ट नजर नहीं आए और ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे गौरतलब है कि 10 दिन पूर्व उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने मीडिया के सामने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि अगर 10 दिन में मामले का खुलासा नहीं होता है तो बानसूर थाने के सभी अधिकारी तथा कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया जाएगा लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद बानसूर थाना जस का तस ही है अब देखना यह है के उद्योग मंत्री इस मामले को लेकर क्या कार्रवाई करती हैं बता दे 5 महीने पहले गांव से एक 14 वर्षीय बालक जिसका नाम गिर्राज था वह अपने घर से लापता हो गया था वही 4 माह बाद गांव की एक पहाड़ी के ऊपर बच्चे का कंकाल मिला था जिसको लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया था वहीं पुलिस प्रशासन को मामले का खुलासा करने के लिए 10 दिन का अल्टीमेटम दिया था लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है वही शक की बुनियाद पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है लेकिन अभी तक 10 दिन होने के पश्चात मामले का कोई खुलासा तथा नतीजा नहीं निकला है इसको लेकर ग्रामीणों ने बताएगी 7 फरवरी को गांव में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा तथा आगे की रणनीति बनाई जाएगी महापंचायत को लेकर बड़ी संख्या में लोगों के आने के लिए ग्रामीणों ने आग्रह किया है इस दौरान थानाधिकारी अवतार सिंह,सब इंस्पेक्टर शिम्बू दयाल मीणा, एएसआई जगदीश प्रसाद मीणा, हैड कांस्टेबल महेंद्र सिंह सरपंच प्रतिनिधि अमर सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे
उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने 10 दिन पहले गांव महनपुर में मिले कंकाल मिलने के मामले को लेकर मंत्री शकुंतला रावत ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था अगर बानसूर थाना पुलिस ने दस दिन में मामले का खुलासा नहीं किया तो पूरे थाने को सस्पेंड किया जाएगा लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद बानसूर थाना जस का तस बना हुआ है