पत्रकार आरटीआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ मनगढ़ंत मुकदमों को लेकर ग्रामीण हुए लामबंद, जा पहुंचे थाना अधिकारी के समक्ष
निष्पक्ष जांच की की मांग को लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की की मांग
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) लक्ष्मणगढ़ कस्बे में आए दिन आरटीआई कार्यकर्ता पत्रकार समाजसेवी लोगों के खिलाफ झूठे मनगढ़ंत मुकदमें दर्ज हो रहे हैं ऐसे में इन झूठे मुकदमों के कारण पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी प्रभाव पड़ रहा है स्थानीय पुलिस का बेवजह समय बर्बाद करवा कर उलझन में डालते हैं। जबकि मामला यू है की लक्ष्मणगढ़ में पंचायत समिति व ग्राम पंचायत की मिलीभगत से करोड़ों रुपए का प्रशासक काल में ही महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत घोटाला किया है घोटाला ऐसा है जो व्यक्ति देवलोक गमन हो गए हैं, जो व्यक्ति हॉस्पिटल में भर्ती हैं, या फिर ऐसे व्यक्ति जो राजस्थान से ही बाहर रहते हो, और ऐसे नाबालिक बच्चे जो विद्यालय में पढ़ते हो आंगनवाड़ी में पड़ जाते हैं इस प्रकार लोगों के नाम से फर्जी मस्टररोल जारी कर केंद्र सरकार की योजनाओं को करोड़ों रुपए का पलीथा लगाया गया है। जिसमें समाजसेवी लोग आरटीआई कार्यकर्ता पत्रकार इस घोटाले की जानकारी जब अधिकारियों से आरटीआई के तहत लेते हैं या उनके ऑफिस में जाते हैं तो उनके खिलाफ मनगढ़ंत मुकदमें लगाने की फिराक में रहते हैं। ऐसा ही मामला लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति में जब एक आरटीआई कार्यकर्ता के द्वारा रिसिप्ट मांगी गई तो उसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया और मौके पर पुलिस को बुलाया गया इस तरह इनके मनगढ़ंत मुकदमों को लेकर ग्रामीण एकत्रित होकर पुलिस थाना लक्ष्मणगढ़ के थाना अधिकारी अजीत सिंह के समक्ष पेश होकर निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर बात करी जिसमें थाना अधिकारी ने पूर्ण आश्वासन देते कहा कि दूध का दूध और पानी का पानी होगा इसी मौके पर पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र कोठारी, महिला प्रदेश कांग्रेश कमेटी की सदस्य मीना गुप्ता, बदलू राम मीणा, कांग्रेसी नेता जकावत खान, ब्लॉक कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, ब्लॉक कांग्रेश अध्यक्ष भगवान सहाय विजय सहित कई दर्जन लोग एकत्रित होकर थाने पर पहुंचकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए और थाना अधिकारी द्वारा पूर्ण आश्वासन दिया गया।