कौशल विकास शिक्षा समिति बड़ौदामेव के सौजन्य से कोरोना जनजागृति का शुभारंभ उपखंड अधिकारी दिखाई हरी झंडी
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ उपखंड मुख्यालय पर आज कौशल विकास शिक्षा समिति बड़ौदामेव के सौजन्य से शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे विशाल मोटरसाइकिल रैली निकालकर कोरोना जागरूकता रैली का आयोजन किया गया रैली को श्रीमान उप जिला कलेक्टर लाखन गुर्जर जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया रैली एसडीएम ऑफिस लक्ष्मणगढ़ ,से प्रारंभ की गई और लक्ष्मणगढ़ कस्बे के सभी गली मोहल्लों में होकर बड़ौदामेव के लिए रवाना हुई जिसमें सभी को सोशल डिस्टेंसिंग मास्क का उपयोग हैंड सैनिटाइजर , साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया गया संस्था सचिव पुरुषोत्तम चाहर रैली में भाग लेने वाले सभी सहयोगियों को कोरोना गार्डलाइन का पालन करने का निर्देश दिया वो आमजन को कोरोनावायरस से सजग रहने के लिए प्रेरित किया। संस्था सचिव पुरुषोत्तम चाहर ने 50 मोटरसाइकिल, एक मारुति बैन द्वारा कोरोनावायरस, गीत बजाकर वैक्सीन टीकाकरण लगवाने के लिए लोगों को जागरूक किया। रैली में बलवंत सिंह नरूका संचालक राजीव गांधी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट लक्ष्मणगढ़, भगत सिंह हरेंद्र चौधरी नरेंद्र फौजदार के साथ 50 अन्य लोगों ने सहयोग किया।