पंचायत समिती की साधारण सभा में विभिन्न विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) पंचायत समिती के गत माह हुए चुनावों के बाद नवगठित पंचायत समिती मंडल की साधारण सभा की पहली बैठक सोमवार को पंचायत समिती सभागार में नवनिर्वाचित प्रधान मुकेश कोली की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन विकास अधिकारी लखनसिंह कुंतल ने किया। बैठक में उपखंड अधिकारी विनीता स्वामी तहसीलदार जीपी बंसल, व विधायक अमरसिंह व उपप्रधान विक्रमसिंह सहित पंचायतीराज जनप्रतिनिधी भी मौजूद रहे। पिछले करीब एक दशक में यह पहला मौका था
जब पंचायत समिती की साधारण सभा की बैठक में निर्वाचित महिला पंचायतीराज जनप्रतिनिधीयों के स्थान पर उनके परिवार के पुरूष सदस्यों के बजाए वह स्वयं मौजूद रही। ऐसा पंचायतीराज के नियमों व प्रशासनिक आदेशों की पालना से सम्भव हो सका था। इस मीटिंग में शामिल होने के लिए कई महिला जनप्रतिनिधीयों के परिवार के पुरूष सदस्य भी सजधजकर आए थे। किन्तु उन्हें सभाकक्ष में प्रवेश नही मिलने पर निराश होकर लौटना पडा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए नवनिर्वाचित प्रधान मुकेश कोली ने सभी नवनिर्वाचित पंचायतीराज जनप्रतिनिधीयों का स्वागत करते हुए कहा कि हमें सभी गांवो का विकास सभी के सहयोग से मिलजुलकर और राजनीती या पार्टीबाजी से हटकर करने की आवश्यकता है तभी हमें गांवों के विकास की सफलता मिल सकेगी। इस पहली बैठक में 3464 लाख रूप्ए के 692 कार्यों का महानरेगा योजना वर्ष 2021-22 के लिए वार्षिक पूरक योजना का भी अनुबोधन किया गया।
इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना की तृतीय डीआर आर पी कैंडिडेट रोड एवं सीयूपीएल के प्रस्तावों पर भी विचार करते हुए योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण के लिए प्रस्तावित 30 सडकों के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। यह सडकें करीब 100 किलोमीटर की बताई है। इसके बाद इनका जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में अनुमोदन करवाकर सरकार को वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृतिक के लिए भेजा जाएगा। बैठक में मौसमी बीमारीयों, कोविड वैक्सीनेशन जलदाय व विधुत आदि विभागों से संबंधित योजनाओं पर भी चर्चा की गई। विधुत निगम के सहायक अभियंता विवेक शर्मा ने विधुत निगम की ओर से जारी की गई नई योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभांवित कराने में सहयोग करने का आव्हान किया गया।