अवैध खनन रोकने के लिए ड्रोन सर्वे: क्रेशर व खनन माफियाओं मे मंचा हडकंप
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पहाडी के नांगल क्रशर जॉन क्षेत्र में शुक्रवार को अवेध खनन की प्रभावी रोकथाम के लिए ड्रोन सर्वे किया गया। जानकारी के अनुसार खान एंव पैट्रोलियम विभागद्वारा दिऐ गए निर्देशो की पालन मे भरतपुर जिले मे अवेध खनन की रोक के लिए प्रभावी रोकथाम के लिए पहाडी के नांगल क्रशर जॉनके खसरा नम्बर 162 व व 211 का जयपुर मान सरोवर की फर्म मैसर्स बंसल जियो एण्ड एनवाइरो सर्विसेज की ओर से ड्रोन सर्वे किया गया है।इस मौके पर खनिज विभाग के कार्यदेशक वीरेन्द्र व ड्रोन सर्वे टीम मौजूद थी।
मचा हडकंप- नागल क्रशर जॉन में एनजीटी टीम के आने की अफवाह के चलते क्रशर संचालको ने अपने आसपास छिडकाव आदि करा दिए। वही क्रशरो को संचालन बंद रहा है। सूत्रो की माने तो एनजीटी विभाग के वायु प्रदूर्षण को ध्यान मे रखते हुए खनन व क्रशरो पर पाबदी लगा दी थी। उसके बाद कुछ क्रशरो का संचालन चोरी छुपे होता है। जानकार लोगो का कहन है की विधुत विभाग की तीनो फैस की विजली मिलने के कारण क्रशरो को संचालन मिली भगत से किया जा रहा है।
रामनिवास मंगल (एमई खनिज विभाग भरतपुर) का कहना है कि- खनन एंव पेट्रोलियम विभाग के निर्देशानुसार अवेध खनन की प्रभावी रोक के लिए एक कम्पनी द्वारा ड्रोनसर्वे किया गया है। नांगल मे खसरा नम्बर 162 व 211 का सर्वे हुआ है।