सीकरी-गोपालगढ रोड पर अनियंत्रित कार पुलिया की दीवार मे घुसी: सडक दुर्घटना मे गोपालगढ़ निवासी मोन्टू वकील की मौत
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) गोपालगढ़ के मौन्टू वकील की शुक्रवार को दुर्घटना में मौत होने से कस्बे मे शौक की लहर दोड गई है। जानकारी के अनुसार गोपालगढ़ निवासी मोन्टू उर्फ मुकेश खण्डेलवाल बुधवार को पहाड़ी थाने के कास्टेबल कोमल सिह गुर्जर निवासी नावदा के साथ कार मे सवार होकर गोपालगढ निवासी हाल सरपंच चिरंजीलाल जाटव के पुत्र रिन्कू के साथ जयपुर गए थे। जो रात्रि को लौट कर गांव आ रहे थे। सीकरी व गोपालगढ के बीच मे कार का संतुलन बिगड गया। जिससे कार एक पुलियॉ की दीवार मे जा घुसी। जिसमे मोन्टू व रिन्कू, कोमल गम्भीर रूप से घायल हो गऐ। जिनको अलवर भर्ती करा दिया गया। उपचार के दौरान मोन्टू को सांस लेने मे तकलीफ होने पर शुक्रवार को परिजन जयपुर ले जा रहे थे। जिसने चिकित्सालय पहुचने से पूर्व दम तोड दिया। खबर पाकर कस्बे मे शोक की लहर दोड गई। लोगो का उनके घर पहुचने का ताता शुरू हो गया। मुकेश सर्घषशील समाज सेवी व मृदुभाषी के धनी थे। उनके पास भाजपा व आरएसएस के संगठन की जिम्मेदारी भी थी।उनके शव यात्रा मे पूर्व मंत्री जवाहर सिह बेढम, नसरूखान, हिन्दु जागरण मंच के संगठक मंत्री मुरली मनोहर, सासंद प्रतिनिधी मनीष शर्मा, मनोज जैन, पूर्व मण्डल अध्यक्ष शिशुपाल शर्मा सहित काफी सख्या मे लोग मौजूद थे।