सकट चौथ माता का दो दिवसीय मेला व कुश्ती दंगल स्थगित
सकट (अलवर,राजस्थान) कस्बा स्थित सकट चौथ माता का दो दिवसीय मेला व कुश्ती दंगल का आयोजन कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव व कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए स्थगित कर दिया गया है। सरपंच मालती देवी सैनी ने बताया कि हर वर्ष वैशाख माह की चतुर्थी को सकट चौथ माता मंदिर पर माता का दो दिवसीय वार्षिक मेला व कुश्ती दंगल का आयोजन होता है। इस वर्ष यह आयोजन 30 अप्रैल को ध्वजारोहण के साथ शुरू होकर 1 मई को कुश्ती दंगल के साथ संपन्न होना था। लेकिन कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप वह कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया है। सरपंच ने ग्रामीण महिलाओं से अपील की है कि महिला श्रद्धालु अपने घरों में रहकर चौथ माता का उपवास रखकर माता की ज्योति देख पूजा अर्चना कर सकती हैं। इधर चौथ माता मंदिर के पुजारी हितेश कुमार पाराशर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के साथ ही कोरोना गाइडलाइन की अनुपालना को ध्यान में रखते हुए। चौथ माता मंदिर के पट बंद रहेंगे। इसलिए कोई भी श्रद्धालु चौथ माता मंदिर में दर्शनों के लिए नहीं पहुंचे। श्रद्धालु अपने घरों में रहकर ही माता की ज्योति देखकर पूजा अर्चना करें। इस वर्ष भी दूसरी बार कोरोना महामारी के चलते नहीं भर पायेगा चौथ माता का मेला 912 वर्ष पूर्व जयपुर महाराज मानसिंह ने करवाई थी चौथ माता मंदिर की स्थापना पूर्व सरपंच नरसी राम मीणा ने बताया कि सकट गांव स्थित चौथ माता मंदिर की स्थापना 912 वर्ष पूर्व जयपुर के महाराज मानसिंह ने करवाई थी। तब से लेकर आज तक हर वर्ष वैशाख माह की चतुर्थी को चौथ माता का दो दिवसीय मेला व कुश्ती दंगल का आयोजन होता आया है। लेकिन गत वर्ष से कोरोना महामारी के चलते इसे निरस्त किया जा रहा है।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट