सचिन खेमा छोड़ने की अटकलें, मैं गहलोत और पायलट के बीच में सेतु- विश्वेंद्र
भरतपुर (राजस्थान) उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री जतिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने के साथ ही राजस्थान कांग्रेस में अंदरुनी कलह रोकने के लिए बुधवार को मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं शुरू हो गईं। इस बीच डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह का बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने जयपुर में कहा कि वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीमए सचिन पायलट दोनों के बीच सेतु का काम कर रहे हैं।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे सीएम गहलोत के साथ इसलिए हैं क्योंकि उन्हें पार्टी हाईकमान ने मुख्यमंत्री बनाया है। वहीं, सचिन पायलट के साथ इसलिए हैं क्योंकि वे पार्टी के बड़े नेता हैं और प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब हमारी सभी समस्याओं का निस्तारण हो चुका है।
- रिपोर्ट- रामचंद सैनी