सेवर जेल में महिला बंदी ने खुदकुशी करने का किया, प्रयास शॉल फाड़ बनाया फंदा
भरतपुर (राजस्थान) सेवर सेंट्रल जेल में एक महिला बंदी ने अपनी शॉल को फाड़कर उसकी रस्सी से खुदकुशी करने की कोशिश की। लेकिन, तभी प्रहरी की नजर पड़ने पर उसे बचा लिया गया। उसके कब्जे से कपड़े की रस्सी जब्त करने के साथ ही सेवर थाने में आत्महत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कराया गया है। जेलर वर्षा फौजदार ने बताया कि महिला बंदी काफी देर तक बाद में आत्महत्या करने की धमकी देती रही।
उसने कपड़े की रस्सी का फंदा गले में डालकर बैरक नंबर दो की सलाखों से लटकने का प्रयास किया। यह महिला 30 वर्षीय मिंटू जयपुर में जेवराती कॉलोनी की रहने वाली है। मार्च, 2021 में ही जयपुर जेल से यहां शिफ्ट हुई थी। वह धारा 365, 366 ए, 344 के तहत सजा भुगत रही है। और मानसिक रूप से भी बीमार है। उसका मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. पवन शर्मा से इलाज कराया जा रहा है।
- रिपोर्ट- रामचंद सैनी