पहले एप डाउनलोड कराया, फिर खाते से 18400 रुपए किए पार
भरतपुर (राजस्थान) जिले मे आऐ दिन ऑएलएक्स के जरिए ठगी, लूटपाट ,चोरी हत्या, गोकसी, जेसी घटनाए आम हो गई है। जिससे आमजन मे भय व्याप्त है अपराधियो के हौसले बुलंद है।
हाल ही मे ऑनलाइन ठगों ने पहले कॉल करके एप डाउनलोड करवाई फिर एक महिला के बैंक खाते से 18400 रुपए पार कर लिए। अनाह गेट पत्थर की टाल पर रहने वाले राहुल का कहना है कि उसने 18 मई को पत्नी तेजस्वनी अग्रवाल के मोबाइल से स्नेपडील पर 543 रुपए का सामान ऑर्डर किया था। लेकिन, वह सामान पसंद नहीं आया। इस पर पैसा वापस मंगवाने के लिए मैसेज किया था।
इसके बाद पत्नी तेजस्वनी अग्रवाल के मोबाइल पर एक कॉल आया। साथ ही व्हाट्सएप पर एक एप का लिंक भेजा गया। कॉलर ने उस एप को डाउनलोड करने को कहा। पत्नी ने उस एप को डाउनलोड कर लिया। लेकिन, एप डाउनलोड होते ही बैंक खाते से 18400 रुपए कट गए
- रिपोर्ट- रामचंद सैनी