राम बनेगे तो पूजा होगी रावण बनेंगे तो पुतले जलेंगे - मुनि अतुल
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती शासन मुनि श्री रविंद्र कुमार एवं मुनि श्री अतुल कुमार काशीपुरी स्थित रांका भवन में रात्रि कालीन प्रवचन माला के धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा - संसार भावनाओं में रहता है सतयुग कलयुग वहीं से चलता है । मन में सुमति है तो सतयुग है और मन पाप रचता है तो कलयुग होता है, इसलिए भावनाओं के प्रवाह में तो बहना पर होश का दीपक हमेशा जलाए रखना ।
मुनि श्री ने वर्तमान परिपेक्ष के संदर्भ में कहा वर्तमान युग का इंसान वासना प्रिय बनता जा रहा है, हर दिन, हर रात को रंगीन बनाने की फिराक में लगा रहता है काम वासना के परमाणु चारों तरफ कोरोना महामारी की तरह फेल रहे हैं, नारी को वासना की दृष्टि से देखा जा रहा है दरिंदगी का तो आलम यहां तक फैल गया है की बच्चियों से बलात्कार करके उनकी हत्या कर दी जाती है । मानवता को शर्मसार करने वाली मानवीय घटनाएं घटित हो रही है । मुनि श्री ने कहा राम बनोगे तो पूजा होगी रावण बनोगे तो पुतले जलेंगे ।
रात्रि कालीन प्रवचन में अमित महता, अशोक बुरड़, माणक चोरडिया, प्रकाश कावड़िया, सागर बाफना, निर्मल सुतरिया, अमर चंद रांका, प्रबोध नाहर, राजेन्द्र पोरवाल, लक्ष्मी लाल सिरोहिया, कमलेश सिरोहिया, आदित्य बाफना, पिंकी सिरोहिया, यशवंत सुतरिया, शोभना सिरोहिया, मंजू नाहर, सुधा पोरवाल, निर्मला चोरडिया, भंवर देवी काँटेड, कमला सिरोहिया, पुष्पा कावड़िया, महक पोरवाल, सोनाली पोरवाल आदि उपस्तिथ थे