जिले में वैष्णव समाज की एकता और अखंडता आनी चाहिए नजर - गोपाल
करेड़ा (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बृजेश शर्मा) संगठित समाज में ही सेवा-सहयोग-समर्पण और संस्कार आ सकते हैं। संगठन के अभाव में किसी भी तरह की कल्पना नहीं की जा सकती ।उक्त विचार अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष भुवनेश वैष्णव कोटा ने मटुनिया ग्राम में आयोजित अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद भीलवाड़ा की प्रथम जिला बैठक में मुख्य अतिथि पद से व्यक्त किए। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वैष्णव समाज में आज तक संगठन का अभाव रहा है जिससे वह हमेशा समाज कंटकों का निशाना बनता
रहा है। आने वाले समय में सब संगठित रहकर समाज कंटकों द्वारा किए जा रहे अत्याचारों से मुक्त हों। बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल वैष्णव मटुनिया ने की। राष्ट्रीय अध्यक्ष वैष्णव ने कहा कि राजस्थान में भीलवाड़ा जिला मेरा निवास क्षेत्र है अतः यहां वैष्णव समाज में एकता और अखंडता नजर आनी चाहिए। मेरा कार्यक्षेत्र पूरा भारत वर्ष है । शीघ्र ही भारतवर्ष के सभी राज्यों में अखिल भारतीय वैष्णव व़ैरागी परिषद की कार्यकारिणीयों का गठन कर देश के हर कोने में निवासरत वैष्णव परिवारों को समाज कंटकों के दंश से मुक्ति दिलाई जाएगी। वैष्णव समाज में शिक्षा व समृद्धि लाने के लिए तन मन के साथ-साथ धन से आगे आने वाले वैष्णव जनों को भी प्राथमिकता दी जाएगी। बैठक में विशेष अतिथि के रुप में देवेंद्र वैष्णव-नाथद्वारा, राजू वैष्णव-आमेट थे। बैठक में सर्वप्रथम बजरंगबली के जयकारे के साथ दोपहर 12:00 बजे परिचय सत्र प्रारंभ हुआ। परिचय सत्र के तुरंत बाद अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद के उद्देश्यों पर राजू वैष्णव आमेव व बालमुकुंद वैष्णव कोशीथल ने प्रकाश डाला। आगामी सत्र में तहसील अध्यक्षों पर विचार मंथन के साथ साथ खुले सत्र का आयोजन किया गया जिसमें संगठन को मजबूत करने के लिए समस्त सदस्यों से सुझाव आमंत्रित किए गए एवं युवाओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष द्वारा किया गया। स्वागत उद्बोधन से रमेशचंद्र वैष्णव ने सबका सम्मान किया। सहाड़ा राजू वैष्णव साकरिया,रायपुर गणेशदास खुंटिया खेड़ा,करेड़ा विष्णु मरेवड़ा आदि की तहसील अध्यक्ष हेतु घोषणा की गई ।जिला महामंत्री पद पर महावीर वैष्णव चावंडिया का सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया। समस्त घोषणाओं एवं मनोनयन पर करतल ध्वनि से स्वागत किया गया। बैठक मैं एडवोकेट गोपाल वैष्णव मैरूनी, लादूदास वैष्णव बाड़ी, शंकर दास वैष्णव, रतन दास मियाफलास का खेड़ा, नरेश वैष्णव काकरोद, बालूदास वैष्णव आसुणा, प्रभूदास गुंदली, प्रभूदास मेघरास, गोविन्द दास चावण्डिया,जीतू वैष्णव बोराणा खेड़ा, गोपालदास करेड़ा सहित कई वक्ताओं ने बैठक को संबोधित किया एवं आवश्यक सुझाव दिए। समस्त अतिथियों का अलग-अलग तहसीलों के सदस्यों के नेतृत्व में माल्यार्पण व तिलक द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष जमनादास वैष्णव ने समस्त अतिथियों एवं बैठक में उपस्थित समस्त वैष्णव जनों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत बनाकर संगठित रहें और वैष्णव समाज की एकता का हरदम परिचय दे।
जिला बैठक में जिले के सैकड़ों वैष्णव जन उपस्थित थे। बैठक के दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ-साथ प्रत्येक सदस्य ने मास्क का उपयोग किया।