अमर शहीद देशवासियों के लिए प्रेरणा और गर्व के स्तंभ होते हैं- विश्वेंद्र सिंह
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) अमर वीर शहीद समाज और देश वासियों के लिए प्रेरणा और गर्व के स्तंभ होते हैं जिनको याद कर हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है हम सभी का दायित्व है कि हम उनकी कुर्बानियों को याद औऱ नमन करते हुए उनके आश्रितों का सम्मान करें एवं हमेशा उनकी मदद के लिए तत्पर रहें यह बात शुक्रवार को ड़ीग उप खंड के गांव बहज में कारगिल युद्ध मे शहीद हुए शौर्य चक्र विजेता सुजान सिंह की प्रतिमा पर पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय बिधायक विश्वेंद्र सिंह ने कही। उन्होंने कहा की हमारे देश के जवान माइनस 30 डिग्री सेंटीग्रेड के तापक्रम में सियाचिन लद्दाख में देश की सीमाओं पर पहरेदारी में अपनी जान हथेली पर रखकर डटे हुए हैं तभी हमारा देश सुरक्षित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल हरी सिंह ने की।
शहीद सुजान सिंह 4 मैक आई आर आर मे हवलदार थे । उनकी पत्नी वीरांगना श्रीमती श्रीदेवी ने उनके शहीद पति के समाधि स्थल का विस्तार करने तथा गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल का नाम उनके पति के नाम पर किए जाने की बात कही। जिस पर बिधायक सिंह ने सहमति जताई । शहीद सुजान सिंह का पुत्र सुनीश और पिंटू भी सेना मैं लांस नायक है। इस मौके पर एक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहीद के पिता मदन पहलवान सरपंच सुभाष बाबू डॉ अंकित खंडेलवाल युवा संगठन के कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में गांव वासी उपस्थित थे । संचालन चंद्रभान चंद्र ने किया।