विद्यालय स्टाफ बना भामाशाह, राशि एकत्रित कर विद्यालय मे कराये अनेक विकास कार्य
गोविन्दगढ़ (अलवर, राजस्थान) अलवर जिले के गोविंदगढ़ में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्टाफ द्वारा विद्यालय में भामाशाह कोष से होने विकास कार्यों में कमी को देखते हुए विद्यालय में विकास कार्यों को बढ़ावा देने व विद्यालय को स्वच्छ-सुंदर बनाने के लिए शिक्षक भामाशाह बन गए। विद्यालय के स्टाफ ने मिलकर लगभग डेढ़ लाख रुपये की राशि अपने वेतन से इक्कठा कर विधालय में विकास कार्य कराए
प्रधानाचार्य घनश्याम गुप्ता ने बताया कि विद्यालय में भामाशाह कोष से होने वाले विकास कार्यों को बढावा देने के उद्देश्य से विद्यालय स्टाफ ने मिलकर लगभग डेढ़ लाख रुपए की राशि एकत्रित की । एकत्रित राशि का सदुपयोग करते हुए विद्यालय में पीने के पानी की व्यवस्था के लिए एक बोरवेल, ग्रीन पार्क एवं पेड़ों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगवाने के साथ- साथ ही कमरों के टूटी खिड़की जंगले एवं रोशनदानो को दुरुस्त कराया गया है