गोविंदगढ़ कस्बे में निजी बस संचालकों ने किया बसों का पहिया जाम
गोविन्दगढ़ (अलवर, राजस्थान) गोविंदगढ़ में आज निजी बस संचालकों ने अनिश्चितकाल के लिए निजी बसों का पहिया जाम कर दिया है जिससे आने जाने वाली काफी सवारियों को परेशानी उठानी पड़ी, कुछ सवारियां पैदल ही निकल पड़ी तो कुछ वापस चली गई, निजी बस संचालकों का कहना है कि उनकी गाड़ियां अलवर से सीकरी वाया गोविंदगढ़ रूट पर चलती है इस बीच में कुछ टैंपो- पिकअप वाहन चालक अवैध रूप से ओवरलोड सवारियां भरकर ले जाते हैं जिससे बस चालको को काफी नुकसान होता है
बंजार सिंह ने बताया कि उनकी सभी निजी बसे अलवर से रामगढ़ गोविंदगढ़ होते हुए सीकरी के लिए परमिट से चलती है लेकिन बिना परमिट चलने वाले हरियाणा, अलवर ,देहली नम्बर टेम्पो- पिकअप बसों के आने से कुछ ही देर अवैध रूप से सवारियां भरकर ले जाते हैं जिससे बस संचालको को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा हैं,
जिसके चलते रुट पर गाड़ी के चलने के बाद डीजल का खर्चा भी निकालना मुस्किल हो गया है, ऐसे में टैक्स चुकाना बस संचालको को भारी पड़ रहा है
बस संचालक मुबीन खान ने बताया कि टेम्पो चालक जबरदस्ती सवारियां भरते हैं बस चालको द्वारा से मनाही करने पर मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं जिसको लेकर निजी वाहन चालकों द्वारा आज थाना अधिकारी को शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की