मोहित यादव पर हुए हमले के विरोध में भाजपा ने निकाली मौन रैली, आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की उठाई मांग
सांसद महंत बालक नाथ के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ में अनाज मंडी से एसडीम कार्यालय तक मौन रूप से निकाली रैली, भाजपा द्वारा निकले जा रहे मौन जुलूस के चलते बहरोड़ की सड़कों पर लगा भारी जाम
बहरोड (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) बहरोड कस्बे में भाजपा नेता मोहित यादव पर हुए हमले के विरोध में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मौन जुलूस निकाला इस दौरान हजारों की संख्या बीजेपी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण मौजूद रहे
यह जुलूस बहरोड अनाज मंडी शुरू हुआ पहले तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने अनाज मंडी में एकत्रित होकर बहरोड़ विधायक यादव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया वही अनाज मंडी से मौन जुलूस की शुरुआत की और बहरोड़ कस्बे के मुख्य मार्ग से होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे
इस दौरान मौन जुलूस में अलवर सांसद महंत बालक नाथ योगी, पूर्व मंत्री डॉ जसवंत यादव,पूर्व जिला प्रमुख डॉ किरण यादव, अलवर शहर विधायक संजय शर्मा,पूर्व मंत्री हेम सिंह भड़ाना,मुंडावर विधायक मंजीत चौधरी,पूर्व विधायक रामहेत यादव ,पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा,अलवर जिला अध्यक्ष बलवंत सिंह यादव तमाम भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं कार्यकर्ताओं मैं संजय मुन्ना खोरी सैकड़ों गाड़ियों के काफिले से जुलूस में शामिल हुए।
जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से बहरोड उपखंड कार्यालय पहुंचा जहां पर उपखंड अधिकारी से भाजपा पदाधिकारियों ने मोहित यादव पर हुए हमले पर वार्ता की और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही नहीं अलवर सांसद महंत बालक नाथ योगी ने बताया कि बहरोड़ में अराजकता का माहौल बना हुआ है इससे आमजन त्रस्त है वही पार्टी पदाधिकारियों मैं चेतावनी देते हुए कहां की थी दोबारा से इस तरह कायाराना हमला हुआ तो बीजेपी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे वही पूर्व विधायक रामहेत यादव ने बताया कि राठ का युवा स्वाभिमानी है वह इज्जत से जीना जानता है और स्वाभिमान के लिए कुछ भी कर सकता है राठ क्षेत्र में इस तरह की घटना निंदनीय है। इस दौरान अजीत सिंह ठेकेदार राजेंद्र गुप्ता देशराज खरेरा रामनरेश यादव प्रशांत एडवोकेट डॉक्टर नीलम यादव कमल यादव सुनील प्रवक्ता अशोक यादव सुमित यादव सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
"बहरोड़ में नाकाम कानून व्यवस्था के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद है और क्षेत्र की जनता भय एवं डर के वातावरण में जीने के लिए मज़बूर है" पिछले दिनों बहरोड के पूर्व विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव जी के सुपुत्र मोहित यादव जी के ऊपर जानलेवा हमला क्षेत्र में बढ़ते गुंडाराज एवं कानून व्यवस्था की विफलता की ओर संकेत करता है।
आज बहरोड में बढ़ते गुंडाराज एवं अपराधिक घटनाओं के खिलाफ भाजपा द्वारा आह्वान पर काली पट्टी बांधकर विशाल मौन जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में उपस्थित होने एवं इसे सफल बनाने हेतु आप सभी का आभार एवं साधुवाद।
- बालक नाथ सांसद अलवर,