पपला को कोर्ट में पुलिस की 3 विशेष टीम ने किया पेश
5 लाख के इनामी बदमाश का खौफ ऐसा की तीन कंपनियां आरएसी की लगी जिनमे 300 जवानों की तैनाती थी, वहीं की क्यूआरटी के विशेष दस्ता चौकसी और सुरक्षा में राहत है तैनात, जयपुर रेंज आईजी सहित भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ने संभाली कमान
बहरोड (अलवर, राजस्थान/ योगेश शर्मा)
बहरोड- 5 लाख का इनामी बदमाश पपला को लेकर पुलिस का विशेष टीम का दस्ता रात को 2 बजे नीमराणा थाने पर पहुंचा वहीं दूसरी टीम द्वारा उसे दिल्ली के रास्ते नीमराणा थाने पर पहुंचाया गया। अल सुबह ही पूरी सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस टीम उसे लेकर बहरोड के रेफरल अस्पताल पहुंची जहां पर उसकी मेडिकल जांच कराई गई जिसमें उसका एक्स-रे किया गया उसके बाद कुख्यात गैंगस्टर को बहरोड कोर्ट में पेश करने पुलिस का विशेष दस्ता आला अधिकारियों के साथ पहुंचा।
जानकारी के अनुसार रात को नीमराणा थाने के अलग-अलग बैरक में कुख्यात बदमाश पपला और उसके महिला सहयोगी जिया को अलग-अलग बैरक में रखा गया जिन्हें शुक्रवार को सुबह कोर्ट में पेश किया गया इससे पहले महाराष्ट्र के कोल्हापुर से राजस्थान पुलिस की एसओजी और विशेष दस्ते द्वारा पकड़कर हवाई मार्ग के द्वारा जयपुर लाया गया वहां से रात को ही नीमराणा थाने पर लेकर आए या कड़ी सुरक्षा के बीच उसको रखा गया वही उससे और उसकी महिला सहयोगी से रात में पूछताछ की गई सुबह बहरोड़ के रेफरल अस्पताल में कोविड-19 का सैंपल लिया गया और अन्य जांच की गई पपला को पकड़ते वक्त तीन मंजिल मकान से कूदने पर उसके पैरों में गंभीर चोट आई उसका तुरंत इलाज कराकर पुलिस उसको जयपुर लेकर आई।
एसओजी की विशेष दस्ते द्वारा और आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में उससे रात भर पूछताछ की गई वही उसकी महिला सहयोगी से भी पूछताछ में अन्य जगहों के बारे में और सहयोग करने की भूमिका निभाने वाले लोगों की जानकारी मांगी गई। अपना को कोर्ट में लाते वक्त आरएसी के जवान नीमराणा थाने से लेकर बहरोड कोर्ट तक तैनात दिखे वही इस पूरी प्रक्रिया के दौरान भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति के निर्देशन में पुलिस अधिकारी तैनात दिखे।
विगत वर्ष ही 6 सितंबर 2019 को कुख्यात बदमाश पपला को लेकर उसके सहयोगी एके-47 से फायरिंग करते हुए बहरोड थाने के लॉकअप से निकाल कर ले गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा ने बताया पपला गुर्जर व उसकी महिला साथी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे 2 दिन जेसी व महिला साथी को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पपला को 2 दिन बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा वही उसके ऊपर आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है जिनमें 224 ,225 ,307 ,450 वा 3 /25 में भी सभी मामले दर्ज हैं। वही बेहरोड के अलावा मुंडावर थाने में 2 मामले और दर्ज हैं