राजगढ़ न्यायालय परिसर मे लगाई गई कोरोना वैक्सीन
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/ महावीर सैन) राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला सेवा प्राधिकरण अलवर के निर्देशानुसार ताल्लुका विधिक सेवा समिति के तत्वाधान मे न्यायालय परिसर में कोरोना वैक्सीन लगाई गई। ताल्लुका विधिक सेवा समिति के सचिव रामकिशन सैनी ने बताया कि अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश पवन कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सं.1 संतोष कुमार मीना के प्रबंधन मे शनिवार को न्यायालय परिसर मे कोविड 19 महामारी रोकने के लिए द्बितीय टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि सरकार द्बारा कोरोना महामारी रोकने के लिए नि:शुल्क टीकाकरण अभियान के अंर्तगत 18-44 एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वाले न्यायिक कर्मचारी, अधिवक्ता, मुंशी, स्टांप वेंडर, टाईपिस्ट एवं उनके परिवार जनो को टीकाकरण के लिए शिविर लगाया गया। इस शिविर मे 148 लोगों को कोविड की वेक्सीन लगाई गई। इस मौके पर न्यायालय, तहसील सहित परिसर मे कार्य करने वाले सहित अन्य मौजूद रहे।