महिला कर्मियों ने छः सूत्रीय मांगाे काे लेकर एसडीएम अनिल सिंघल काे साैपा ज्ञापन
कठुमर (अलवर, राजस्थान/ जीतेंद्र जैन) कठूमर महिला बाल विकास विभाग की महिला कर्मियों ने छः सूत्रीय मांगाे काे लेकर एसडीएम अनिल सिंघल और सीडीपीओ आशा गूर्जर काे मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन साैपा है।
वही सीडीपीओ ने माैके पर कार्यालय सबंधित कई मांगो का निस्तारण किया।ज्ञापन मे बताया की राज्य सरकार ने विधानसभा चुनाव 2018 के जन घाेषणा पत्र मे कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी कार्यकर्ता, आशा सहयाेगनी, कार्यकर्ता शिशुपालना व गृह सार्थिनाे काे नियमित कर्मचारी बनाने की घाेषणा की। जिसकाे पूर्ण किया जाये व मानदेय सम्मान जनक किया जाए जाे न्यूनतम मजदूरी से कम नही हाे और सभी आगंनबाडी संवर्ग के कार्मिक के लिए पदाेन्नति नियम बनाये जाए व नियमित सेवा मे जाने हेतु सेवा अवसर दिया जाए। वही ज्ञापन मे बताया की एएनएम प्रशिक्षण व भर्ती मे कार्यकर्ता,आशा सहयाेगनीयाे के लिए आयु सीमा मे छुट दी जाए और सभी आगंनबाडी कार्मिकाे के लिए सामाजिक सुरक्षा हित मे पेशन व्यवस्था की जाए व मानदेय कर्मियों की सेवानिवृत्ति की आयु 62 साल की जाए व सेवानिवृत्ति पर एक मुश्त 5 लाख रू दिए जाए और पोषाहार आपूर्ति का बकाया भुगतान समूह काे कराया जाए व साै कराेड रू के आंगनवाडी कल्याण काेष काे बहाल किया जाए। ज्ञापन देने वालाे मे अध्यक्ष सीमा चाैधरी, सचिव उषा शर्मा, महामंत्री लतामंगेश शर्मा, सुमन मीणा भनाेखर, भीमा बाई, रीना टाैडा सहित सभी आंगनवाडी कार्यकर्ता ,सहायिका,आशा सहयोगी,सार्थिन माैजूद रही