धोखाधड़ी से लोगों का एटीएम बदलकर रुपए निकालने वाली गैंग का खुलासा, दो गिरफ्तार
जयपुर, दिल्ली भिवाड़ी, बहरोड़, फरीदाबाद, अंबाला, तिजारा, नीमराणा, व गुरु्ग्राम सहित एनसीआर में 200 से अधिक वारदातों को अंजाम
अलवर जिले के भिवाड़ी पुलिस जिला के भिवाड़ी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी से सीधे साधे लोगों का एटीएम बदलकर रुपए निकालने वाली गैंग का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है बदमाश दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, भिवाड़ी, तिजारा , नीमराणा, बहरोड व जयपुर में करीब 200 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं भिवाड़ी, बहरोड़, दिल्ली व गुड़गांव सहित पूरे एनसीआर में बैंक खाते से रकम निकालने वाले गिरोह सक्रिय हैं। गिरोह के बदमाश पहले चोरी छिपे एटीएम का पिन जान लेते हैं। फिर कार्ड छीन कर खातों से रकम ट्रांसफर कर लेते हैं। पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा है। एक फरार है। कुछ अन्य बदमाश भी सक्रिय हैं। ये तीन बदमाश ही 200 वारदात को अंजाम देकर लाखों रुपया हड़प चुके हैं।
- वारदात का तरीका:
असल में ये बदमाश जहां कोई एटीएम कार्ड से पैसे लेन-देन करने आता है। वहां ग्राहक के पीछे या बगल में खड़े होकर उसके एटीएम का पिन नम्बर देख लेते हैं। फिर जैसे ही व्यक्ति एटीएम से बाहर आता है। वहां उसका कार्ड छीन लेते हैं। वहां से फरार होने के बाद उसके खाते से रकम पार कर लेते हैं। कहीं भीड़ होती है तो व्यक्ति के पीछे लग जाते हैं। बाजार से दूर होते ही धमका कर एटीएम ले लेते हैं।
- स्वैप मशीन हाथ में:
इनके पास स्वैप मशीन होती है। व्यक्ति का पास वर्ड पहले देख चुके होते हैं। फिर स्वैप मशीन में कार्ड लगा कर उसका पैसा खुद के खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं। फिर उस राशि को तुरंत एटीएम पर जाकर निकाल लेते हैं। काम में ले रहे बैंक खाता भी फर्जी होता है। बहुत बार सीधे एटीएम से पैसे निकाल लेते हैं। अधिक पैसा मिलता है तो खुद के खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं।
- जयपुर व हरियाणा में भी वारदात:
थानाधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि पुलिस ने शाकिब उर्फ कालू पुत्र अयूब खान निवासी बड़ा मोहल्ला हथीन हरियाणा, साहिद उर्फ चेंटा पुत्र आमीन मेव निवासी घाघोट हरियाणा को गिरफ्तार किया है। ये जयपुर से लेकर एनसीआर में वारदात कर चुके हैं। अभी साहिद उर्फ चेंटा को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जयपुर के सुभाष नगर में शाकिब उर्फ कालू को दबोचा गया था। दोनों मुल्जिमों को भिवाड़ी पुलिस ने प्रॉडेक्टशन वारंट पर लिया है।
- भिवाड़ी में कर चुके थे दो वारदात:
थाना अधिकारी ने बताया कि भिवाडी में 8 जून को नीलम चौक पर राज किशोर सिंह एचडीएफसी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गया था। तब अज्ञात ने पीछे से पासवर्ड देख लिया। इसके बाद तीन जनों ने जर्बदस्ती एटीएम कार्ड छीन लिया। कुछ ही मिनट में उसके खाते से 44हजार रूपये पार कर लिए। 9 जून को नीलम चौक पर ही राघवेंद्र सिंह निवासी उत्तरप्रदेश का एटीएम बदलकर उसके खाते से एक लाख 90 हजार रुपए पार कर लिए। इन दो मामलो की शिकायत के बाद पुलिस ने कई दबिश दी थी। इसके बाद भिवाड़ी पुलिस ने एटीएम बदलकर रुपए निकालने वाली गैंग का पर्दाफाश कर साकिब उर्फ कालू पुत्र अयूब खान निवासी बड़ा मोहल्ला गांव धिरणकी थाना हथीन जिला पलवल हरियाणा तथा शाहिद उर्फ चेंटा पुत्र आमीन निवासी घाघोट थाना चांदपुर जिला पलवल हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने इन बदमाशों से घटना में प्रयुक्त कार बोलेनो तथा एटीएम कार्ड से रुपए ट्रांजैक्शन करने में प्रयोग की गई एटीएम स्वाइप मशीन बरामद की है