दिव्यांग को बैंक से लोन दिलाने के नाम पर ठगी, मामला दर्ज
शाहजहांपुर (अलवर, राजस्थान/ संजय बागडी) थाना क्षेत्र के बेलनी गांव के एक दिव्यांग व्यक्ति को बैंक से दो लाख का लोन दिलाने के नाम पर दो बार में सात हजार दो सो रूपयों की ठगी करने को लेकर पीडित दिव्यांग द्वारा अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मामल दर्ज कराया है। थानाधिकारी विक्रम सिंह चौधरी के अनुसार थाना क्षेत्र के बेलनी गांव निवासी सुजान सिंह पुत्र मनोहरलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक न्यूज चैनल पर दिव्यांगों को बैंक से लोन दिये जानें संबन्धि विज्ञापन को देख दर्शाये नंबरों पर संपर्क किया। जिस पर लोन देने से पूर्व आधारकार्ड, बैंक पासबुक, एक पास्पोर्ट फोटो,राशनकार्ड, दिव्यांग सर्टिफिकेट सहित दस्तावेज मांगे। जिन्हें भेजे जाने के बाद 12 सो रूपये बैंक खाते मे डाले जाने के बाद बैंक लोन प्रक्रिया शुरू करने की बात कही। उनके कहे अनुसार राशि डाले जाने के अगले ही दिन अपने आम को बैंककर्मी बताकर छह हजार रूपये फाइल चार्ज के नाम पर और डालने की बात कही गई। जिनकी बातों मे आकर छह हजार रूपये भी डाल दिये। फिर 14 हजार रूपये कंपनी टैक्स चार्ज के नाम पर और डाले जाने की बात कही गई। जो राशि जमा कराने की उसकी हैसियत नहीं होने की बात कही गई तो उक्त ठग द्वारा 14 हजार रूपये जमा कराते ही दो लाख रूपये तुरंत उसके खाते मे डाल दिये जाने का झांसा दिया। जिस पर हुए संदेह के आधार पर वह शाहजहांपुर एसबीआई खोतें मे डले पूर्व की राशि की जानकारी चाही। जिस पर एसबीआई कर्मचारी द्वारा फर्जी व्यक्ति होने व ठगी का शिकार होना बताया। जिसको लेकर स्थानीय थाने में साइबर ठगी का मामला दर्ज कराया गया