जावली बनेगा आदर्श ग्राम विश्व के नक्शे में अब जावली:- अशोक बना
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज प्रसाद सोलंकी) लक्ष्मणगढ़ वाया जालूकी मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत जावली के मुख्य द्वार पर नवनिर्मित हैशटैग जावली का उदघाट्न व राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान व एफएफसी योजना के तहत बनने वाले नवीन ग्राम पंचायत भवन का शिलान्यास कार्यक्रम समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। सरपंच संघ अध्यक्ष अध्यक्ष अशोक बना ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्यातिथि कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा, राजगढ़- लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा, रुबेल नागी आर्ट फाउंडेशन की चेयरमैन रुबेल नागी थी। अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच अशोक बना ने की। विशिष्ट अतिथियों में सरपंच प्रतिनिधि लियाकत खान, सरपंच मदन जाटव, सरपंच प्रतिनिधि गुड्डू मीना, सरपंच प्रतिनिधि सुनील चौहान, कांग्रेस की पूर्व प्रदेश सचिव मीना गुप्ता, सरपंच प्रतिनिधि साहब खान, सरपंच प्रतिनिधि नसरु खान थे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सरपंच अशोक बना व गणमान्य नागरिकों ने सभी अतिथियों का साफा बंधन व माल्यापर्ण कर स्वागत किया। वही सरपंच अशोक बना ने पानी की टंकी सहित विधायक को ग्राम पंचायत की प्रभु समस्याओ के बारे में अवगत करवाया। वही मुख्य अतिथि कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए अपनी विधानसभा क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यो को गिनाया ओर हर संभव ग्राम पंचायत का विकास करवाने की बात कही। साथ ही जावली में प्राथमिक स्वास्थ्य खुलवाने व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान विषय स्वीकृत करवाने तथा वाटर हार्वेस्टिंग के लिये जरुरत के हिसाब से 20 लाख रुपये तक का बजट देने की घोषणा की। तथा अगले विधानसभा बजट में जावली से मल्लाकाबास तक सड़क निर्माण करवाने की घोषणा की।