रेलवे स्टेशन गजसिहपुर का नवनिर्माण व सौन्दर्यकरण करने और रेल सेवाओं को पुनःशुरू करने की मांग, उप महाप्रबंधक को सौपा ज्ञापन
गजसिंहपुर (लूंकरणसर,बीकानेर/ सूरज गुगलानी) रेल संघर्ष समिति गजसिंहपुर के द्वारा रेलवे स्टेशन गजसिहपुर का नवनिर्माण व सौन्दर्यकरण करने और रेल सेवाओं को पुनःशुरू करने के बाबत शनिवार को स्थानीय रेलवेस्टेशन पर उप महाप्रबंधक महोदय उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर के नाम गजसिंहपुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा गया रेल संघर्ष समिति के सचिव जगदीश यादव ने बताया कि गजसिहपुर रेलवेस्टेशन की हालत बिगड़ी हुई है।व प्लेटफार्म पर जगह जगह बडे बडे खड्डे बने हुए हैं जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है करोना कॉल से बंद पड़ी सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ पैसेंजर गाड़ियों को भी पुन शुरू किया जाये बीकानेर से अमृतसर वाया लूपकनाल अबोहर फिरोजपुर अमृतसर के लीये गाडी चलाये जाये श्रीगंगानगर से नादेड साहिब ट्रेन न 17624/17623 का गजसिहपुर रेलवेस्टेशन पर ठहराव किया जाये व फुट आवर ब्रिज का निर्माण भी शीघ्र करवाया जाये इस मौके पर रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र दुगरिया, वार्ड नं छ पूर्व पार्षद हरीश चंद्र नायक मेघराज खटीक सुरेश गर्ग सुरेश मित्तल सुखविंदर सिंह किशन चौराहा आदि मौजूद थे