पालिका की उदासीनता, खण्डहर भवनों से गिर रहे पत्थर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) कस्बे के वार्ड नं 9 भगतो के मोहल्ला में वर्षो पुरानी इमारते संरक्षण के अभाव में जीर्ण शीर्ण अवस्था मे पहुँच चुकी है ।इनमे से रोजाना पत्थर झड़ कर नीचे गिर रहे है ।अनेको बार नगरपालिका प्रशासन को शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नही की जा रही है । वार्ड पार्षद नारायण छंगाणी ने बताया कि गत सप्ताह भारी बारिश के चलते उनके निवास के नजदीक एक खण्डहर मकान का मलबा गिर चुका है ।लेकिन पालिका प्रशासन द्वारा मौका देखना भी उचित नही समझा ।छंगाणी ने बताया कि पूर्व में पुराने खैरथल में कायस्थ जाति के लोग निवास करते थे ।जिनके द्वारा बनाई गई इमारते बड़े बड़े पोल ,दरवाजे ,लालकिला आदि की इमारते अब खण्डहर हो चुकी है जिनमे से अक्सर पत्थरो के खिसकने की घटना हो रही है इन इमारतों के पास रिहायसी आवास बन गए जहाँ अक्सर बच्चे खेलते भी रहते है ।गत वर्ष भी बरसात के दिनों में प्रशासन को सूचना दी थी लेकिन पालिका प्रशासन अपनी कुम्भकर्णी नींद में किसी बड़े हादसे होने का इंतजार कर रहा है ।