पेट्रोल पम्पो की हडताल, उपभोक्ता व वाहन चालक रहे परेशान
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) पेट्रोल पम्पो की एक दिवसीय सांकेतिक प्रान्त व्यापी हडताल के चलते शनिवार को कस्बा सहित आस पास के इलाको में स्थित सभी पेट्रोल पम्प बन्द रहे। पेट्रोल पम्पो की हडताल के चलते वाहनो को सहित अन्य उपभोक्ता भी परेशान रहे। हालांकि कई वाहन चालको ने अपने उपयोग के अनुसार एक दिन पहले ही डीजल पेट्रोल ले लिया था। फिर भी कई वाहन चालक शनिवार को डीजल पेट्रोल के लिऐ भटकते देखे गऐ। पेट्रोल पम्प संचालको ने बताया कि राजस्थान पेट्रोल पम्प डीलर्स ऐसोसिऐशन के आव्हान पर शनिवार को राजस्थान में एक दिवसीय सांकेतिक हडताल का आव्हान किया गया था। जिसके तहत बयाना में भी सभी पेट्रोल पम्प सुबह 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक बन्द रखे गऐ है। यह हडताल राजस्थान सरकार की ओर से डीजल पेट्रोल पर बढाये गये वेट को कम किये जाने तथा पेट्रोलियम पदार्थाे को जीएसटी में शामिल किये जाने की मांग को लेकर की जा रही है। सरकार ने उनकी मांगे नही मानी तो आन्दोलन तेज किया जा सकता है। वहीं कई पेट्रोल पम्प संचालको व उपभोक्ताओ का कहना है कि एक देश एक टे्रक्स की नीति के अनुसार पेट्रोलियम पदार्थाे को भी जीएसटी के दायरे में शामिल करने पर पेट्रोलियम पदार्थाे की रेटो 10 रूप्या लीटर तक कम हो सकती है। जिससे डीजल-पेट्रोल उपभोक्ताओ सहित मंहगाई से जूझ रहे लोगो को भी राहत मिलेगी।