धूमधाम से मनाई अम्बेडकर जयंती, मरीजों को किए फल वितरित
रामगढ (अलवर, राजस्थान/ योगेश चंद) रामगढ कस्बे में गोविंदगढ मोड स्थित छतरी वाला बाग के पास भीमसेना कार्यालय पर बाबासाहब डा.भीमराव अम्बेडकर जयंती सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए धूमधाम से मनाई ग्ई।इस अवसर पर अलावडा के भूतपूर्व सरपंच कमलचंद, दोहली के भूतपूर्व सरपंच महेन्द्र कृष्णन, मास्टर मांगेलाल द्वारा भारत के संविधान निर्माता डा. भीमराव की जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर मौजूद वक्ताओं द्वारा उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए दलित समाज में फैला कुरुतियों को त्यागने की बात कही गई।और आगामी पीढी को शिक्षित और जागरुक करने के बात कही गई।
अम्बेडकर जयंती समारोह के पश्चात रामगढ सीएचसी में भर्ती मरीजों को डॉ निशांत शर्मा और डॉ बाबूलाल यादव के हाथों फल एवं सेनेटाइजर और मास्क वितरित करवाए। इस अवसर पर दलित समाज के प्रबुद्जन पूर्व सरपंच कमल चंद ,पूर्व सरपंच महेंद्र कृष्णन, अमरचंद वर्मा, प्रमोद जाटव , रवि वर्मा, सुनील रसगनियां , सुमन जाटव , कमल सिंह, पूर्व सरपंच विक्रम जाटव , रामसिंह मेघवाल, प्यारेलाल मेघवाल , ठेकेदार रतन जाटव, पूर्व सरपंच सुभाष मेघवाल, डॉ रामपाल जाटव , ढोला बाल्मिक , दिनेश बाल्मीकि,रिंकू सैनी, रमेश नगीना वाले सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।