साइलेंसर चोरी करने वाले गिरोह का एक आरोपी चढ़ा ड्राइवरों के हत्थे, जमकर की धुनाई
कामा (भरतपुर,राजस्थान/ हरिओम मीना) भरतपुर जिले के कामा कस्बे के बस स्टैंड पर साइलेंसर चोरी करने वाले गिरोह का एक सदस्य विकास सिंह पुत्रा हेमंत सिंह निवासी कृष्णा नगर भरतपुर ड्राइवरों के हत्थे चढ़ गया ड्राइवरों ने चोर की धुनाई की और कामा थाना पुलिस को सूचना दी।। प्राप्त जानकारी के अनुसार कामा कस्बे के बस स्टैंड पर काफी दिनों से साइलेंसर चोरी की घटनाएं हो रही हैं जिनको लेकर टैक्सी ड्राइवरों में भारी रोष व्याप्त है इसी के चलते आज भी ठिक उसी प्रकार चोर गिरोह का एक सदस्य गाड़ी की बुकिंग करने के लिए कोसी चौराहे पर आया और उसने पूर्व की भांति इस बार भी एक टैक्सी को वुंकिग कर ले जाने लगा। तभी अचानक कल हुई साइलेंसर चोरी की घटना को लेकर दूसरी टैक्सी के ड्राइवर ने उस व्यक्ति को पहचान लिया और पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपी से जब अन्य ड्राइवरों ने पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि करीब तीन चार महीने से हम चोरी का कार्य कर रहे हैं चोरी करने वाले आरोपी के पास से 3-4 डायरिया जिनमें उठाई गई व चोरी की गई गाड़ियों के नंबर व कितने रुपए में कहां पर काटी गई गाड़ी की पूरी डिटेल मौजूद पाई साथ ही गाड़ी के साइलेंसर को खोलने के औजार मिले। टैक्सी ड्राइवरों ने बताया कि साइलेंसर मैं चांदी का मिश्रण पाया जाता है जिसकी बाजार में हजारों रुपए की कीमत होती है यह लोग गाड़ी ड्राइवर को गाड़ी से 1 घंटे के लिए इधर उधर कर देते हैं और इसी बीच में गाड़ी के साइलेंसर को को खोल चांदी के मिश्रण को निकाल लेते हैं और बुकिंग को किसी तरह का बहाना बनाकर रद्द कर देते है।