बच्चो को पुलिस ने बाल अधिकारो व पुलिस प्रणाली की दी जानकारी
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/राजीव झालानी) पुलिस कोतवाली परिसर में रविवार को भरतपुर की एक स्वंयसेवी संस्था की ओर से बाल शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पुलिस उपाधीक्षक अजयशर्मा ने की। इस मौके पर पुलिस कोतवाली प्रभारी मदनलाल मीणा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। शिविर में बच्चो को पुलिस कार्यप्रणाली व उनके अधिकारो, बाल संरक्षण कानून एवं शिक्षा के अधिकार कोरोना से बचाव के उपायो, यातायात नियमो एवं शिक्षा की महत्वतता की जानकारी देते हुऐ अपने परिजनो को भी उच्च शिक्षा, कोरोना गाइडलाइन की पालना एवं यातायात व सडक सुरक्षा नियमो की पालना करने के लिऐ प्रेरित करने का आव्हान किया गया। शिविर में आऐ बच्चो को पुलिस के विभिन्न कक्षो व हवालात और पुलिस कार्यप्रणाली व व्यवहार से भी अवगत कराते हुऐ उनकी झिझक को भी दूर किया गया। बच्चे पुलिस के व्यवहार व निकटता को देख प्रफुल्लित हो उठे थे।