बयाना में कोविड जांच व वैक्सीनेशन की गति बढाई
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/राजीव झालानी) कोरोना के मामले एक बार फिर से बढने के साथ ही बयाना में भी विशेष सर्तकता बरती जा रही है अब बयाना के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित ग्रामीण क्षेत्रो मे स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्दो में भी संदिग्ध मरीजो व बाहर से आने वाले लोगो की सैम्पिंग कर उनकी कोबिड जांच आवश्यक रूप से शुरू की गई है। इधर कोबिड टीकाकरण कार्यक्रम को भी गति देते हुऐ वरिष्ठ नागरिको एवं कोरोना वायरियर्स के रूप में काम करने वाले कर्मचारियो आंगनबाडी केन्द्र पर तैनात कार्यकर्ताओ,सहायिकाओ,आशासहयोगनी, साथिनो, शिक्षको व स्वास्थ्य कर्मियो, पुलिस कर्मियो आदि का भी टीकारण कराया जा रहा है। पूर्व सांसद गंगाराम कोली ने भी कोबिड वैक्सीन का टीका लगवाकर अन्य लोगो को भी यह टीका लगवाने के लिऐ भी प्रेरित किया। इस दौरान उनकी पुत्र बधु व सांसद रंजीता कोली भी मौजूद रही।