नीमला पीएचसी के लिए 2 करोड़ 11 लाख एवं धमरेड पीएचसी के लिए 64 लाख रूपये की राशि मंजूर
सकट (अलवर,राजस्थान) थानागाजी विधायक कान्ती प्रसाद मीणा के अथक प्रयासों से थानागाजी विधानसभा क्षेत्र के नव क्रमोन्नत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नीमला के लिए भवन निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 2 करोड़ 11 लाख रूपये राशि मंजूर की हैं | विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने बताया की नीमला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को हाल ही में मेरे द्वारा ही राज्य सरकार से क्रमोन्नत करवाया गया था और इसके भवन निर्माण के आवश्यक दस्तावेज पूरे होते ही राज्य सरकार से भवन निर्माण के लिए 2 करोड़ 11 लाख रूपये की राशि को मंजूरी मिली हैं | साथ ही विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने बताया की इसी राजगढ़ ब्लॉक में धमरेड प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक नये वार्ड के बनने के लिए एवं आवश्यक मरम्मत के लिए 64 लाख रूपये की राशि मंजूर हुई हैं |
थानागाजी विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने यह भी बताया की धमरेड पीएचसी की चारदीवारी के लिए मैंने मेरे स्थानीय विधायक निधि कोष से 10 लाख रूपये की स्वीकृति जारी करवा दी हैं | मेरे विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा क्षेत्र से जुडी हुई किसी भी सेवाओं में कमी नही आने दी जाएगी | थानागाजी क्षेत्र में भामाशाहों एवं शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से आवश्यक उपकरण भी सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भिजवाए जा रहे हैं | आमजन को कोरोना जैसी महामारी से बचाने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती दिया जाना बहुत जरुरी है और इसी के लिए मै पूर्ण रूप से चिकित्सा विभाग की मोनिटरिंग स्वयं कर रहा हूँ |
नीमला पीएचसी के लिए 2 करोड़ 11 लाख एवं धमरेड पीएचसी के नवीन वार्ड के लिए 64 लाख रूपये एवं धमरेड पीएचसी की चारदीवारी के लिए 10 लाख रूपये की राशि मंजूर होने पर कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक कान्ती प्रसाद मीणा का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया हैं |
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट