हत्या के मामले में बंद एक विचाराधीन कैदी ने जेल प्रशासन पर मारपीट का लगाया आरोप
उप कारागृह में बंद बंदी ने जेल प्रशासन पर लगाया उसके साथ कथित मारपीट का लगाया आरोप , डीग उप कारागृह का है मामला
डीग भरतपुर
डीग- 7 मई डीग के उप कारागृह में हत्या के मामले में बंद एक विचाराधीन कैदी ने गुरुवार को उप कारागृह प्रशासन पर उसके साथ गत सप्ताह कथित रूप से निर्दयता से मारपीट का आरोप लगाया है।उपकारागृह डीग में बंद विचाराधीन बंदी विक्रम यादव व उसके साथ दो अन्य बंदियों को बीमार होने पर पुलिस के साथ दिखाने के लिए गुरुवार को रैफरल अस्पताल लाया गया। जहाँ बंदी विक्रम ने उपकारागृह प्रशासन पर बेहरहमी सेमारपीट कर अंगुली तोड़ने के साथ पिछले पांच दिन सेउसके द्धारा खाना नही खाने की बात कही है। गौरतलब है कि 21 मार्च को भी उपकारागृह में बंद कैदी अरुण कुमार ने उपकारागृह प्रशासन पर पैसे मांगने ओर पैसे नही देने पर उसके साथ बेहरहमी से मारपीट करने के आरोप लगाए थे । जिसका मुकदमा अरुण के भाई ने डीग थाने पर कराया था साथ ही उपकरपाल जगदीश शर्मा ने भी कैदी के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया था। उपकारापाल जगदीश शर्मा का कहना है कि 29 अप्रेल को रात्रि करीब 12 बजे मुझे फोन से सूचना मिली कि बैरक नंबर 2 में 2 बंदीआपस मे झगड़ा कर रहे है जिसपर मैं मोके पर पहुँचा झगड़ा कर रहे बंदी विक्रम व बल्लो को समझाइश कर अलग-अलग बैरक में कर दिया। बंदी विक्रम उप कारागृह प्रशासन पर मारपीट करने का गलत आरोप लगा रहा है।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट