बेमौसम की पहली बरसात से ही टूट गया एनीकट
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत महलौनी के गांव दमदमा की जाटव बस्ती के पास बनाया बया एनीकट बेमौसम की पहली ही बरसात से टूटकर ध्वस्त हो गया। और इस एनीकट में भरा बरसात का पानी बेकार बह गया। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो वर्ष कई लाख रूपए की लागत से पंचायती राज विभाग की ओर से बनवाया गया यह एनीकट मंगलवार व बुधवार को आई बरसात के पानी से कागज के महल की भांती एक ही झटके में टूटकर ढह गया। ग्रामीणों का आरोप है कि इस एनीकट के निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया है तथा एनीकट की दीवार भी निर्माण मापदंडों के अनुसार नही बनाई गई थी। उन्होंने बताया कि इस एनीकट में पानी भरता तो प्शुओं को पीने के लिए पानी मिलता व भूमिगत जलस्तर भी बढता।