नवयुवको व पत्रकार की सूझबूझ ने बचाई राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान
फोरेस्टर व रेन्जर राजगढ को फोन कर रेन्जर टीम को सौपा जीवित राष्ट्रीय पक्षी मोर
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश मीणा) अलवर जिले की पंचायत समिति रैणी के गांव खोहरा चौहान मे गुरूवार शाम 6:50 बजे के लगभग आवारा कुत्तो ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को पकड लिया तो मोर की आवाज सुनकर पास मे ही रास्ते से जा रहे नवयुवक बबली मीना व दाना मीना ने भाग दौड़कर कुत्तो से मोर को छुडा लिया तथा घायल अवस्था मे मोर के पास ही बैठ गये तथा पत्रकार महेश चन्द मीना को फोन पर यह सारी बात बताई तो पत्रकार महेश चन्द मीना ने तुरंत ही रेन्जर राजगढ व फोरेस्टर को फोन पर घायल राष्ट्रीय पक्षी मोर की घायल होने की सूचना दी
फोरेस्टर सतीश सिंह ने भी मामले को अति गम्भीरता पूर्वक लेते हुए तुरंत ही अपनी टीम के सदस्यो को भेजा और उन्होंने मोर को प्राथमिक उपचार देने की बात बोली तथा प्राथमिक उपचार के बाद पिनान अस्पताल मे मोर को ईलाज के लिए ले जाने की बात भी बताई यह घायल राष्ट्रीय पक्षी मोर की घटना गुरुवार की अलवर की रैणी के गांव खोहरा चौहान की है