ग्राम पंचायत के पुराने कार्यालय मे फैली गंदगी के बीच चल रहा एएनएम सेंटर
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) कस्बा अलावड़ा के निकट ग्राम पंचायत चौमा में राजीव गांधी सेवा केंद्र बनने के बाद ग्राम पंचायत कार्यालय को लगभग छः सात वर्ष पूर्व न्ए भवन में स्थान्तरित कर लिया गया। काफी समय तक पुराना भवन खाली रहने के बाद एएनएम को कार्यालय इस्तेमाल के लिए दे दिया गया। इस कार्यालय के बाहर गौरव पथ बनने के बाद से गांव के सारा गंदा पानी इसी कार्यालय भवन के अंदर आकर जमा हो जाता है जिससे एनम सेंटर पर आने वाले मरीजों को गंदे पानी के अंदर से होकर आना पड़ता है और यहां पर हमेशा गंदगी का आलम रहने लगा है
इस बारे में ग्रामीणों द्वारा और एएनएम द्वारा अनेकों बार ग्राम पंचायत को अवगत करा गंदे पानी निकासी की व्यवस्था करने का आग्रह किया गया लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा आज तक ध्यान नहीं दिया गया जिससे रोगियों को लाभ होने के बजाय और भी रोग बढ़ने की संभावना अधिक रहती है। इस बारे में सरपंच पति रघुवीर सैनी ने बताया कि हमारे पास अभी फंड नहीं है। दूसरा गंदे पानी की निकासी के लिए गौरव पथ को काटकर तिलवाड़ा रोड की तरफ पानी निकासी की व्यवस्था करनी है लेकिन राजनैतिक दबाव के चलते यह नहीं हो पा रहा है।