मूलभूत सुविधा से कोसो दूर कॉलोनीवासी, नालियों व सड़क का निर्माण नही होने से लोगों को हो रही परेशानियां
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) शहर के पुर रोड स्थित राधेनगर के वाशिंदे मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीवन यापन करने को मजबूर हैं, कॉलोनी में आम रास्ते मे नालियों व सड़क का निर्माण नही होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
कॉलोनी वासी रूबी सिंह ने बताया कि घरों से निकलने वाला गंदा व दुषित पानी आम रास्ते पर फैल कर के किचड़ में तब्दील हो रहा है जिसके कारण कोलोनी वासियों के साथ आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है किचड़ व गंदगी के सड़ांध मारने से मच्छरों की भरमार होने के कारण बीमारियां फैलने का अंदेशा बना रहता है, वही आकांक्षा दाधीच ने बताया की इस कॉलोनी में ग्रामीण स्तर तक की सुविधा भी नही है, यहां के बाशिंदे चिकित्सा, शिक्षा, विद्युत, सड़क जैसी सुविधाएं मुहैया नही होने से आम जन त्रस्त है,
कॉलोनी वासी पूर्व में भी कई बार तत्कालीन जिला कलेक्टर यू आई टी सचिव व शहर विधायक को भी कई बार समस्याओं को लेकर अवगत कराया,लेकिन उनके कान तक जूं नही रेंगी, वर्तमान समय में कोरोना महामारी दिनों दिन बढ़ती जा रही है दुसरी तरफ स्थानीय प्रशासन व कॉलोनाइजर की अनदेखी का खामियाजा कोलोनी वासियों को भुगतना पड़ रहा है