कृषक साथी योजना अंतर्गत आठ लाख सत्तर हजार रुपए स्वीकृत
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) कस्बे की नई अनाज मंडी स्थित कृषि उपज मंडी समिति (अ ) श्रेणी में आज कृषि उपज मंडी समिति खैरथल के प्रशासक ओमप्रकाश सहारण की अध्यक्षता में राजीव गांधी कृषक साथी योजना अंतर्गत गठित सहायता समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें किसान/ खेतीहर मजदूर की कृषि कार्य करते समय दुर्घटना में हुई मृत्यु या अंग-भंग होने पर कुल राशि आठ लाख सत्तर हजार रुपए स्वीकृत किए गए। मंडी समिति सचिव सुरेन्द्र कुमार सैनी ने बताया कि सहायता समिति द्वारा मृतक एवं अंग-भंग के कार्यालय में आए आवेदन प्रकरणों में विचार विमर्श कर निम्नानुसार सहायता राशि स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया।
1, सुखराम पुत्र बसावंत ग्राम बेलावास तहसील मुंडावर ( मृतक) 2 लाख रुपए,
2, संतोष देवी पत्नी बिल्लू यादव ग्राम गादोज तहसील बहरोड़ ( मृतक) 2 लाख रुपए,
3, कमला देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह ग्राम माजरी खुर्द तहसील नीमराना (मृतक) 2 लाख रुपए,
4, बबली देवी पत्नी धर्मेन्द्र ग्राम माहजरा तहसील बहरोड़ ( मृतक) 2 लाख रुपए,
5, अनेयपाल पुत्र लालचंद ग्राम बोलनी तहसील किशनगढ़ बास ( अंग-भंग)25 हजार रुपए,
6, धर्मेन्द्र पुत्र लालचंद ग्राम मिलकपुर तहसील बहरोड़ ( अंग-भंग)25 हजार रुपए,
7, सुरेन्द्र पुत्र रघुवीर सिंह ग्राम गुणसार तहसील कोटकासिम ( अंग-भंग) 10 हजार रुपए,
8, गोविंद पुत्र प्रकाश चौधरी ग्राम देवता तहसील किशनगढ़ बास ( अंग-भंग) 5 हजार रुपए,
9, सुरेन्द्र पुत्र यादराम ग्राम नांगल बावला तहसील मुंडावर ( अंग-भंग) 5 हजार रुपए, इस प्रकार कुल राशि आठ लाख सत्तर हजार रुपए स्वीकृत किए गए। बैठक में प्रशासक ओमप्रकाश सहारण ने निर्देशित किया कि उक्त कल्याणकारी योजना में किसानों को त्वरित गति से सहायता दिए जाने के लिए बैठक का आयोजन प्रतिमाह कराया जाए जिससे कि क्षेत्र के किसानों को लाभ मिल सके।