घूसखोर तहसीलदार सहित पांच आरोपितों को भेजा जेल

Jan 20, 2022 - 14:26
 0
घूसखोर तहसीलदार सहित पांच आरोपितों को भेजा जेल

भीलवाड़ा  (राजस्थान/बृजेश शर्मा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बुधवार श्याम तहसीलदार लालाराम यादव सहित पांचों आरोपियों को स्थानीय भ्रष्टाचार निरोधक न्यायालय में पेश किया जहां विद्वान न्यायाधीश ने सभी को 15 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा (जेल) में भिजवा दिया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एडिशनल एसपी राजेंद्र नैन ने लोकजीवन को बताया कि आरोपितों से 17.5 लाख रुपए के अलावा और कोई रिकवरी नहीं हुई है। फिलहाल मामले का अनुसंधान जारी है। गौरतलब है की मंगलवार को तहसीलदार लालाराम यादव, उसके भाई जयपुर के चौकसु निवासी पूरणमल यादव, दलाल बिजौलियां निवासी कैलाश धाकड़ उसके पुत्र मनोज धाकड़, रिश्वत देने के आरोपित गांधीनगर निवासी दीपक चौधरी को एसीबी नेहिरासत में लिया था।  दरअसल जयपुर मुख्यालय पर तहसीलदार लालाराम यादव के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर रिश्वत लेने एवं आय से अधिक सम्पति की जांच करने मंगलवार सुबह एसीबी मुख्यालय से महानिदेशक भगवान लाल सोनी के निर्देश पर ब्यूरों की 50 सदस्ययी विशेष टीम एडिशनल एसपी राजेंद्र नैन की अगुवाई में यहां पहुंची थी उनके द्वारा गठित टीमों ने तहसीलदार के कमला विहार स्थित किराए के आवास, बिजौलियां स्थित दलाल के आवास व गांधीनगर गणेश मंदिर के सामने रहने वाले जमीन मालिक दीपक चौधरी के यहां सर्च शुरू किया। उधर एक अन्य टीम ने जयपुर के चाकसू स्थित तहसीलदार के पैतृक आवास पर तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान तहसीलदार के घर से 5 लाख 37 हजार रुपए नकद मिले और कुछ दस्तावेज मिले। बिजौलियां स्थित दलाल कैलाश धाकड़ के घर से सर्च के दौरान करीब 12 लाख रुपए की नकदी मिली है। भाई के बैंक खाते में रिश्वत के पैसे 3 लाख रुपए ऑनलाईन ट्रांसफर करने की जानकारी सामने आई। गांधीनगर निवासी दीपक चौधरी के रिश्वत देने की भी पुष्टि हुई। इस पर तहसीलदार लालाराम यादव, तहसीलदार के भाई जयपुर के चौक सु निवासी पूरणमल यादव, दलाल बिजौलियां निवासी कैलाश धाकड़ उसके पुत्र मनोज धाकड़, रिश्वत देने के आरोपित गांधीनगर निवासी दीपक चौधरी को हिरासत में  में ले लिया।  बताया गया था की पिछले कुछ समय से ब्यूरों के मुख्यालय पर लगातार शिकायत मिल रही थी की भीलवाड़ा तहसीलदार लालाराम यादव जमीनों के मामले में खुद भी और अन्य अफसरोंं से भी कई फैसले करा रहे है। दलालों के मार्फत पैसों का लेनदेन हो रहा है। इसी आधार पर एफआईआर दर्ज की गई और विशेष टीमों ने भीलवाड़ा पहुंंच यह कार्रवाई की। गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को स्थानीय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो न्यायालय में पेश किया जहां विद्वान न्यायाधीश ने सभी को 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है