सकट क्षेत्र के बीधोता गांव में पीएचसी खोलने की घोषणा, मिठाई बांटकर लोगो ने जाहीर की खुशी
सकट (राजगढ़,अलवर,राजस्थान) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से गुरुवार को बजट भाषण का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा की मांग पर सकट क्षेत्र के गांव बीधोता मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की है। गांव बीधोता में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा होने पर ग्रामीणों ने सरपंच कमलेश मीणा की अगुवाई में मिठाइयां बांटकर खुशी प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री और विधायक का आभार जताया है। गौरतलब है कि पूर्व में ग्रामीणों व सरपंच ने विधायक से गांव बीधोता की आबादी को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग की थी। इस मौके पर उपसरपंच रामकिशोर मीणा वार्ड पंच दीनदयाल शर्मा नाथूलाल मीणा बृजमोहन बडगूजर रतिराम मीणा मलखान मीणा गिर्राज मेंबर रामखिलाड़ी बैरवा रामकरण मीणा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट