सिघांडा के सरकारी स्कूल में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव, मेधावी छात्र एवं छात्राओ का किया सम्मान
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना के गांव सिघांडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय व पालीडांग के राजकीय महात्मा गांधी विधालय में बुधवार को वार्षिक उत्सव समारोह के अलग अलग आयोजन हुऐ। जिनमें वहां के ग्रामीणो व स्कूली बच्चो एवं शिक्षको सहित अभिभावको आदि ने बढचढ कर भाग लिया। इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओ की ओर से शिक्षा, स्वच्छता, कोरोना जागरूकता एवं देश भक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। गांव सिघांडा में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमप्रकाश शर्मा ने की। जिसमें सरपंच दामोसिहं,शिवचरन कोली, माखनलालशर्मा, प्रधानाध्यापक हेमन्तकुमार, मोहनलाल जाटव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन त्रिलोक उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर विधालय को श्रेष्ट बोर्ड परीक्षा परिणाम दिलाने वाले शिक्षको, अभिभावको व विघार्थीयो सहित विधालय विकास में सहयोग करने वाले दानदाताओ को भी सम्मानित किया गया। इसी प्रकार गांव पालीडांग के महात्मागांधी विधालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष बलराम कांमर ने की। जिनमें प्रधानाचार्य दिनेश गुप्ता, श्रीधरसिहं ,कुमरसिहं व डा0दया बनैवाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरेशसिहं ने किया।