रेल्वे अन्डरपास मार्ग में भरा बरसाती पानी, राहगीर व वाहन चालक परेशान
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना कस्बे की जाटव बस्ती के निकट नवनिर्मित रेल्वे अन्डर पास मार्ग में बरसाती पानी भरा होने से वहां होकर निकलने वाले वाहन चालको व दुपहिया वाहन चालको सहित पैदल यात्रियो को भी रास्ता निकलने में काफी परेशानीयो का सामना करना पड रहा है। सम्बन्धित रेल्वे अधिकारियो से शिकायत के बाबजूद अभी तक वहां भरे बरसाती पानी को निकलवाने के इन्तजाम नही किये गये है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस इस अन्डरपास में अभी तक रिचार्ज सिस्टम नही होने से यह पानी भरा हुआ है। यह अन्डरपास मार्ग रेलवे व सरकार की ओर से बयाना के डांग क्षेत्र व रूदावल क्षेत्र व कामरघार के ग्रामीण इलाको को सीधा बयाना उपखण्ड मुख्यालय से जोडने के लिऐ बनाया है। किन्तु इसमें बरसाती पानी भरा होने से ग्रामीणो को असुविधाओ का सामना करना पड रहा है। और अ बवह रेल पटरियो को उपर से पैदल पार कर आने जाने लगे है। जिसके कारण दुर्घटनाओ की संभावना भी बनी हुई है।