गंगाजल लेकर लौटने लगे शिवभक्त कावडिये, आज करेगे भोलेशंकर का अभिषेक
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) महाशिवरात्रि के पर्व पर भोलेशंकर के भक्तो की ओर से किये जाने वाले विशेष अभिषेक की तैयारियो को लेकर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रो में विशेष तैयारियां की जा रही है। विभिन्न शिवमंदिरो में रोशनी सजावट व विशेष पूजा अर्चना के इन्तजाम किये गये है। हरिद्वार गंगा व सौरोजी गंगा गऐ शिवभक्त काबडिये भी बुधवार से गंगाजल की काबड लेकर वापिस अपने गावंो को लौटने लगे है। शिवभक्त कवडियो की बुधवार को कस्बे के बीच होकर निकल रहे मेगाहाईवे पर दिन भर कतारे लगी रही और दिन भर भोलेशंकर व गंगामाता के जयकारे गुजंते रहे। कई कबडियो के जत्थे तो हरिद्वार व सौरो गंगा से पैदल चलकर बयाना होते हुऐ सवाई माधोपुर व करौली जिलो के अपने गांवो को कावड लेकर पैदल जा रहे थे जिनमें कई कबडिये तो अपने पूरे परिवार सहित आऐ थे। धार्मिक मान्यताओ के अनुसार महाशिवरात्रि के पर्व पर गंगाजी से लाऐ गऐ पवित्र गंगाजल से भगवान शिव पार्वती व उनके परिवार सहित अन्य देवी देवताओ का विधिवत रूप से जलाभिषेक और पूजा अर्चना करने से भक्तो को कष्टो से मुक्ति मिलती है। महाशिवरात्रि के पर्व पर महिलाओ सहित शिवभक्त भी दिन भर भूखे प्यासे रहकर भगवान शंकर की अराधना में उपवास करते है। जिसका विसर्जन अन्न रहित पकवानो का भोजन करते है। इस महाशिवरात्रि के एक दिन पूर्व यहां की सब्जी मण्डी में विभिन्न फलो के साथ ही गाजर आलू सैगरी व आकधतुरे के फूल पत्तियांे सहित अन्य प्रकार के भूलो व बिल्वपत्रो की मांग बढने से उनकी कीमते आसमान पर पहुंच गई थी।