सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक ने ग्राम भरीथल के जरूरतमंद को सौंपी व्हीलचेयर
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में कार्यरत कनिष्ठ सहायक महेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को दूरभाष पर सूचना मिली कि कठूमर उपखंड क्षेत्र के ग्राम भरीथल में प्रह्लाद जाटव नामक व्यक्ति बिल्कुल भी चल-फिर नहीं पाता हैं। उनके चलन अंग कार्य नहीं कर पाने के कारण हमेशा चारपाई पर ही लेटा रहना पड़ता है। जिसकी सूचना सहायक निदेशक रविकान्त को इसकी जानकारी दी। जानकारी प्राप्त होते ही तत्काल विशेष योग्यजन उपकरण वितरण योजना में विभाग द्वारा आवेदन करवाया गयासहायक निदेशक ने अपना निरीक्षण कार्यक्रम कठूमर स्थित छात्रावासों का बनाकर अलवर से व्हीलचेयर स्वयं की गाड़ी में रखकर प्रह्लाद जाटव को घर जाकर व्हीलचेयर प्रदान की गई। और विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई व प्रशासन गांवों के संग अभियान की पूर्व तैयारियों की समीक्षा भी की गई। इस दौरान प्रह्लाद जाटव के दो बच्चों को पालनहार योजना में मिल रहे लाभ का भौतिक सत्यापन भी किया गया। जिस पर ग्रामीणों द्वारा राज्य सरकार, जिला प्रशासन व विभाग के द्वारा इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई। इस मौके पर विभाग के कनिष्ठ सहायक महेश कुमार, अजय भरत, छात्रावास अधीक्षक हरीश जाटव, चौकीदार सुपारिया राम जाटव सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।