रीट परीक्षा में राजगढ़ आने वाले सर्वसमाज के अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध करवाई ठहरने व खाने की निःशुल्क व्यवस्था
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान) रीट परीक्षा 2021 के लिए प्रशासन ने पुरी तैयारी कर रखी है। बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व समाजों द्वारा रूकने व खाने की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही हैं। लेकिन इन सब में ठिकाना गंगाबाग के महंत प्रकाशदास महाराज ने अपने ठिकाने पर बाहर से आने वाले सभी अभ्यर्थीयों के लिए मददगार फाउंडेशन के तत्वावधान में निःशुल्क रूकने, भोजन तथा लाने ले जाने के लिए बस की व्यवस्था की है। गुरुवार को ठिकाना गंगाबाग पर उपखंड अधिकारी केशव कुमार मीना ने आवास स्थल का निरीक्षण कर महंत प्रकाशदास महाराज की समाजसेवा में किये गए कार्य की भरपूर प्रंशसा की। महंत प्रकाशदास महाराज द्वारा सर्वसमाज के लिए किये जा रहे कार्य की विभिन्न सामाजिक संगठनों व समाजों तथा शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा प्रंशसा की गई है। मददगार फाउंडेशन के माध्यम से जगह-जगह सोशल मीडिया के माध्यम से तथा प्रचार करके रूकने की समुचित व्यवस्था के बारे में बताया गया है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आने वाले भविष्य में यह गुरु बनकर देश के बच्चों में एक मजबूत नींव रखगें, ऐसे अभ्यर्थियों की सेवा करने से बड़ा कोई पुण्य नहीं। उन्होंने कहा कि महिला अभ्यर्थियों व उनके परिजनों के लिए रूकने की अलग व्यवस्था की गई है। किसी भी अभ्यर्थी को कोई परेशानी ना हो इसके लिए समुचित प्रबंध के लिए मददगार फाउंडेशन के प्रत्येक सदस्य को जिम्मेदारी दी गई है।