लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति विकास अधिकारी दिनेश चंद शर्मा की कार्यशैली में बदलाव के लिए सद्बुद्धि प्रार्थना कर भवन की साफ सफाई करते हुए पवित्र गंगाजल का छिड़काव
लक्ष्मणगढ़ अलवर ( गिर्राज प्रसाद सोलंकी)
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति पर लगे भ्रष्टाचार के धब्बे व विकास अधिकारी दिनेश चंद शर्मा के स्थानांतरण के पश्चात पुष्पेंद्र कुमार मीणा अध्यक्ष ग्राम विकास अधिकारी व समस्त ग्राम विकास अधिकारियों को अपने सानिध्य में लेकर संपूर्ण पंचायत समिति कार्यालय लक्ष्मणगढ़ में साफ सफाई करते हुए पवित्र गंगाजल का छिड़काव कर शुद्ध किया है, वही साफ सफाई और गंगाजल का छिड़काव शुद्धि के लिए करते वक्त जब मीडिया कर्मियों ने वार्तालाप करनी चाहिए तो आरोप लगाते हुए बतलाया की हमारी पंचायत समिति का नाम राजस्थान में जिसकी अलग ही छवि थी जिस पर आज तक दाग नहीं लग पाया जब से विकास अधिकारी दिनेश चंद्र शर्मा यहां पर आए हैं 50 वर्षों में आज तक ऐसा नहीं हुआ जैसा इन्होंने इस पंचायत समिति के लिए कर डाला पंचायत समिति की छवि को धूमिल करने वाला इस पर धब्बा लगाने वाला विकास अधिकारी तानाशाही रवैया में रह करके ग्राम विकास अधिकारियों को अपने दाव में रख कर के नियम विरुद्ध काम कराना चाहता था कर्मचारियों की समस्याओं पर गौर नहीं ऐसे भ्रष्ट अधिकारी जिसने चंद्र समय में ही पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ का घोटालों में नाम रोशन कर डाला नरेगा में हुए घोटाले में इन्हीं की लापरवाही थी अगर इनकी लापरवाही ना होती तो यह घोटाले ना होते यह तो मात्र 1 ग्राम पंचायत का मामला था यहां तो संपूर्ण ग्राम पंचायतों में भांग घुली है
हमने ऐसा तानाशाही अधिकारी नहीं देखा इस अधिकारी से आम जनता परेशान था कर्मचारी भी परेशान थे और तो और महिलाओं के साथ भी इन्होंने अत्याचार किए हैं हमारी पंचायत समिति की छवि धूमिल हुई है उस पर लगे दाग धब्बों को मिटाने के लिए आज हमने संपूर्ण साफ-सफाई करते हुए पवित्र गंगाजल से छिड़काव किया है। वैसे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार कहा जाता है कि जहां पाप हो जाए अन्याय हो वह भवन दूषित हो जाता है तो उसे शुद्ध करने के लिए साफ सफाई करते हुए पवित्र गंगाजल का छिड़काव होना अनिवार्य है इसी सोच के साथ हमने आज इस पंचायत समिति में साफ सफाई कर पवित्र गंगाजल का छिड़काव किया है। और उस परमपिता परमात्मा से ऐसे अधिकारी को सद्बुद्धि मिले यही हम सब ने मिलकर के प्रार्थना की है। इस आयोजन के दौरान गौरव मेठी उपाध्यक्ष, सुरेश चौधरी कोषाध्यक्ष दौलत राम सिंबू राम सैनी नसीब खान शिवराम चौधरी लक्ष्मी देवी रेखा चौधरी श्योदान ब्लॉक मंत्री हेतराम मीणा कनिष्ठ सहायक महेंद्र चौधरी हरीश सोनी गंगा सहाय ललित नारायण सहित अनेक ग्राम विकास अधिकारी व पंचायत समिति में कार्यरत कर्मचारी उपस्थित रहे।
इनका क्या कहना:-हमने पंचायत समिति परिसर की संपूर्ण साफ सफाई करते हुए पवित्र गंगाजल का छिड़काव किया है क्योंकि हमारी पंचायत समिति पर भ्रष्टाचार और अमानवीय कृत करने के जैसे आरोप-प्रत्यारोप लगे हैं जिन के कारण हमारी पंचायत समिति की एक धब्बा लगा है उस धब्बे को मिटाने लिए हमने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हमने गंगाजल का छिड़काव किया है ताकि दूषित वातावरण शुद्ध हो और अधिकारी को सद्बुद्धि के लिए हमने उस परमपिता परमात्मा से अदृश्य शक्ति से सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की है
पुष्पेंद्र कुमार मीणा
(अध्यक्ष) ग्राम विकास अधिकारी पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़
कहते हैं साफ सफाई में ही ईश्वर का निवास होता है और स्थान अगर अपवित्र होगी हो तो पवित्र गंगाजल का छिड़काव करने मात्र से शुद्धता आ जाती है और मानव के अंदर अहंकार भ्रष्टाचार आ जाते हैं जहां नारी शक्ति को भी अपमानित करते हो ऐसे व्यक्ति जिसमें से इंसानियत गायब हो जाए उसने पुणे इंसानियत लाने के लिए उस परमपिता परमात्मा अदृश्य शक्ति से प्रार्थना करनी चाहिए ताकि उस व्यक्ति के अंदर इंसानियत विराजमान हो।
पंडित लोकेश शास्त्री
योगाचार्य लक्ष्मणगढ़ अलवर