नियमित योग से जीवन का सर्वांगीण विकास शिविर का छठवां दिन कल होगा समापन
बयाना (भरतपुर, राजस्थान) भारत विकास परिषद महिला शाखा द्वारा लगातार चल रहे योग शिविर में महिलाएं बड़ी संख्या में भाग ले रही हैं। भारत विकास परिषद बयाना अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि परिषद का उद्देश्य संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, एवं समर्पण के भाव की प्राप्ति का माध्यम हमने योग शिविर के आयोजन को चुना क्योंकि महिला परिवार की धूरी होती है महिलाओं को योग द्वारा लाभ पहुंचाकर हम संपूर्ण परिवार को लाभान्वित कर सकते है।
लगातार चल रहे योग शिविर की योग शिक्षिका सुश्री दर्शनावाला खत्री ने सभी महिलाओं को आसन प्राणायाम का अभ्यास करवा रही है शिविर में नित्य योग शिक्षा का प्रारंभ वंदे मातरम एवं ॐ नाद ध्वनि से किया जाता है। एवं समापन शांति पाठ, राष्ट्रगान के साथ किया जाता है।
जिससे महिलाओं में बढ़ता तनाव एवं मानसिक दबाव को कम किया जा रहा है। एवं आध्यात्मिक, शारीरिक एवं मानसिक विकास को ध्यान में रखकर भजन, प्रार्थना, गायत्री मंत्र का लगातार अभ्यास कराकर काढ़ा, एलोवेरा, आंवला, जामुन सिरका, छाछ का वितरण सभी महिलाओं को नियमित किया जाता है। इस अवसर पर शिक्षाविद बबीता जैन, रचना गंगल, राधा अग्रवाल, भावना गुप्ता, पूजा शर्मा, हेमलता गोयल, सपना गोयल, मधु अग्रवाल, रेखा बंसल, श्वेता तिवारी, अनीता गुप्ता सहित दर्जनों महिला लगातार अभ्यास कर रही है।