मानव तस्करी विरोधी टीम ने यश मोटर्स से दो बाल श्रमिक कराए मुक्त
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) चाइल्डलाइन 1098 प्रभारी गौरव चतुर्वेदी ने बताया कि मानव तस्करी विरोधी यूनिट के विजय सिंह, सब इंस्पेक्टर, व बजरंग बजाड़, कांस्टेबल, संगीता व्यास, श्रम निरीक्षक, श्रम विभाग एवं चाइल्डलाइन 1098 टीम सदस्य हेमंत सिंह सिसोदिया ने रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए यश मोटर्स, जोधडास चौराहे दो बाल श्रमिक को मुक्त करवाया, बाल श्रमिक को बाल कल्याण समिति सदस्य चंद्रकला ओझा के समक्ष प्रस्तुत किया गया एवं बालको को परिवार के आने पर उनको सुपुर्द किया गया एवं यश मोटर्स के मालिक के खिलाफ सदर पुलिस स्टेशन में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 374 एवं किशोर न्याय अधिनियम की धारा 79 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया।